The Kerala Story का जलवा बरकरार, मंडे टेस्ट को बड़ी आसानी से किया पार, देखिए कितने करोड़ का किया कारोबार
The Kerala Story Box Office Collection Day 4: द केरला स्टोरी की बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सिलसिला सोमवार को भी बरकरार रहा. फिल्म ने मंगलवार को 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
The Kerala Story Box Office Collection Day 4: धर्मपरिवर्तन और आतंकवाद जैसे बेहद ही गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर बनी फिल्म अपनी रिलीज के साथ ही तमाम विवादों में बनी हुई है. इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक मजबूत पकड़ बनाकर अच्छा बिजनेस कर रही है. फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) ने मंडे के लिटमस टेस्ट को पास करते हुए सिनेमाघरों में करीब 10 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है. इसके पहले बीते 24 घंटे में फिल्म पश्चिम बंगाल में बैन और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हो चुकी है. प्रोड्यूसर विपुल शाह (Vipul Amrutlal Shah) और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की फिल्म द केरल स्टोरी में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.
50 करोड़ के करीब है फिल्म
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने बताया कि 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) ने सोमवार को करीब 10.07 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इन आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ने अपने पहले मंडे के लिटमस टेस्ट को बड़ी ही आसानी से पार कर लिया है. स्कूल, कॉलेज, दफ्तर आदि खुल जाने के बाद फिल्म के कलेक्शन में भारी कमी आने की उम्मीद लगाई जा रही थी, लेकिन फिल्म ने इस आशंका को गलत साबित कर दिया है.
#TheKeralaStory passes the crucial ‘Monday Test’ with DISTINCTION MARKS… Day 4 [Mon; working day] HIGHER than Day 1 [Fri; holiday]… Will cross ₹ 50 cr today [Tue]… Fri 8.03 cr, Sat 11.22 cr, Sun 16.40 cr [revised], Mon 10.07 cr. Total: ₹ 45.72 cr. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/x3MQUpv9zD
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 9, 2023
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
द केरला स्टोरी शुक्रवार को 8.03 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ शुरू हुई थी. इसके बाद फिल्म ने शनिवार को 11.22 करोड़ रुपये और रविवार को 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 40 करोड़ के बजट के साथ बनी फिल्म द केरला स्टोरी ने इसी के साथ पहले चार दिन में कुल 45.72 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई फिल्म
अपने ट्रेलर रिलीज के साथ ही विवादों में आ चुकी फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) लगातार चर्चा में बनी हुई है. सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिल्म को मनगढ़ंत और हिंसा बढ़काने वाली बताते हुए राज्य में इसके प्रदर्शन पर रोक लगा दिया. वहीं मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने द केरला स्टोरी को राज्य में टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया. इसके पहले ये फिल्म मध्य प्रदेश में भी टैक्स फ्री हो चुकी है.
क्या है फिल्म की कहानी
'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) को सेंटर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया गया है. फिल्म द केरल स्टोरी की कहानी केरल में दूसरे धर्म की लड़कियों को बहला-फुसला कर इस्लाम कुबुल कर उन्हें जबरिया ISIS आतंकवादी बनाकर सीरिया भेजने के बारे में है. फिल्म के शुरुआती ट्रेलर में दाव किया गया कि 32,000 लड़कियों के साथ ऐसा किया गया है, लेकिन विरोध के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इन नंबर्स को ट्रेलर से हटा लिया है और इसे तीन लड़कियों की कहानी बताया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:01 PM IST