The Kerala Story: 40 करोड़ के बजट वाली 'द केरला स्टोरी' ने पहले वीकेंड में ही कमा लिया मुनाफा, कलेक्शन देख उड़ जाएंगे होश
The Kerala Story Box Office Collection Day 3: द केरला स्टोरी ने अपने रिलीज के पहले वीकेंड में ही करीब 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
The Kerala Story Box Office Collection Day 3: केरल में हिंदू और ईसाई जैसे दूसर धर्मों की लड़कियों के धर्मांतरण और जबरिया उन्हें ISIS का आतंकवादी बनाने की कहानी पर आधारित फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपने पैर जमा लिए हैं. 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ही करीब 35 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने भारी विरोध प्रदर्शन के बावजूद सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन किया है. प्रोड्यूसर विपुल शाह (Vipul Amrutlal Shah) और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की फिल्म द केरल स्टोरी में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.
कितना हुआ कलेक्शन
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने बताया कि 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है. फिल्म ने शुक्रवार को 8.03 करोड़ रुपये की बढ़िया ओपनिंग ली, जिसके बाद वीकेंड में इसकी कमाई में भारी इजाफा देखने को मिला. द केरला स्टोरी ने शनिवार को 11.22 करोड़ रुपये और रविवार को 16 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले वीकेंड में कुल 35.25 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (The Kerala Story Box Office Collection) कर लिया है. हालांकि फिल्म की असली परीक्षा सोमवार से शुरू होगी, जब स्कूल, कॉलेज, दफ्तर आदि खुल जाएंगे.
#TheKeralaStory is UNSTOPPABLE and UNSHAKABLE... PHENOMENAL biz on Day 2 and 3 makes it a SMASH-HIT… Withstands two mighty opponents: #Hollywood film #GotGVol3 and #IPL2023… Fri 8.03 cr, Sat 11.22 cr, Sun 16 cr. Total: ₹ 35.25 cr. #India biz. #Boxoffice
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 8, 2023
Growth / Decline…
⭐️… pic.twitter.com/kAL2jLbCQr
ट्रेलर के बाद से हुआ काफी विरोध
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विभिन्न तबकों में इस फिल्म का विरोध हुआ. फिल्म पर समाज में द्वेष फैलाने का आरोप लगाया गया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिकाओं पर सुनवाई से इंकार कर दिया. वहीं सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद केरल हाइकोर्ट ने भी इस फिल्म पर रोक लगाने से इंकार कर दिया.
क्या है फिल्म की कहानी
'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) को सेंटर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया गया है. फिल्म द केरल स्टोरी की कहानी केरल में दूसरे धर्म की लड़कियों को बहला-फुसला कर इस्लाम कुबुल कर उन्हें जबरिया ISIS आतंकवादी बनाकर सीरिया भेजने के बारे में है. फिल्म के शुरुआती ट्रेलर में दाव किया गया कि 32,000 लड़कियों के साथ ऐसा किया गया है, लेकिन विरोध के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इन नंबर्स को ट्रेलर से हटा लिया है और इसे तीन लड़कियों की कहानी बताया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:03 PM IST