Box Office: Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई हाफ सेंचुरी, कमाई में आया बड़ा उछाल
Teri Baaton Mei Aisa Uljha Jiya Box Office Day 9: तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने नौ दिन में बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन किया है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी पूरी हो गई है. जानिए कितना हुआ शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म का कलेक्शन.
Teri Baaton Mei Aisa Uljha Jiya Box Office Day 9: शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने दूसरे हफ्ते शानदार शुरुआती की है. फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. फिल्म ने आठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. भारत के अलावा वर्ल्डवाइड भी तेरी बातों ने ऐसा उलझा जिया को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जानिए आठ दिन बाद कितनी हुई फिल्म की कुल कमाई.
Teri Baton Mei Aisa Uljha Jiya Box Office Day 9: दूसरे शुक्रवार किया 3.21 करोड़ रुपए का कलेक्शन, बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने दूसरे शुक्रवार यानी आठवें दिन 3.21 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. पहले दिन फिल्म ने 07.02 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 10.50 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 11.59 करोड़ रुपए, चौथे दिन 3.75 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 04.05 करोड़ रुपए, छठे दिन 7.21 करोड़ रुपए और सातवें दिन 3.06 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का कुल कलेक्शन 50.39 करोड़ रुपए हो गया है.
#TBMAUJ remains rock steady on Day 8 , poised for a good 2nd weekend at the BO. The movie is continuing to draw audiences and looks set to keep its stride strong.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) February 17, 2024
Day 1 - ₹ 7.02 Cr
Day 2 - ₹ 10.50 cr
Day 3 - ₹ 11.59 cr
Day 4 - ₹ 3.75 cr
Day 5 - ₹ 4.05 cr
Day 6 - ₹ 7.21… pic.twitter.com/RcDLushp3x
Teri Baton Mei Aisa Uljha Jiya Box Office Day 9: सुबह के शो में आया 100 फीसदी उछाल, पहले हफ्ते के बाद किया 47.12 करोड़ रुपए
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक दूसरे शनिवार के सुबह के शोज में 100 फीसदी तक उछाल आया है. फिल्म ने एक के साथ एक फ्री का ऑफर भी नहीं दिया है. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को दर्शकों का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. फिल्म किसी भी क्रिटिक्स के खिलाफ अजेय खड़ी है. गौरतलब है कि पहले वीकेंड के बाद फिल्म ने 26.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, पहले हफ्ते के बाद तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने 47.12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
#TBMAUJ's morning show today ( Day 9 ) spikes by 100% without any BOGO offer .
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) February 17, 2024
With unwavering audience support, the film stands unassailable against any discredit. #ShahidKapoor #KritiSanon @MaddockFilms #TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के लिए ये महीना बेहद अहम है. आने वाले कुछ हफ्तों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. इसका फायदा शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म को मिल सकता है. आठ मार्च को अजय देवगन, ज्योतिका और आर.माधवन की फिल्म शैतान रिलीज हो रही है.
02:15 PM IST