Shark Tank India Season 2: लौट आए बिजनेस की दुनिया के 'शार्क्स', जानें कब और कहां देख सकते हैं शो
पॉपुलर रियलिटी शो आज यानी 2 जनवरी 2023 से स्क्रीन पर नजर आएगा.
Shark tank india
Shark tank india
सोनी एंटरटेनमेंट (Sony Entertainment) पर आने वाला बिजनेस बेस्ड रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) फिरसे धमाल मचाने आ रहा है. यह पॉपुलर रियलिटी शो आज यानी 2 जनवरी 2023 से स्क्रीन पर नजर आएगा. यह शो अमेरिका में आने वाले शार्क टैंक का इंडियन अडॉप्टेशन है. पिछले महीने इस शो का प्रोमो रिलीज हुआ था. करीब एक साल के ब्रेक के बाद शार्क टैंक का नया सीजन आने वाला है इस वजह से प्रोमो आने के बाद से दर्शक नए सीजन को लेकर काफी एक्ससिटेड नजर आ रहे हैं.
क्या है शार्क टैंक इंडिया?
शार्क टैंक इंडिया इंटरप्रेन्योरस को उनके इन्वेस्टमेंट में मदद करता है. इस शो के जरिए इंटरप्रेन्योरस को नए आइडियाज के साथ बिज़नेस को बढ़ाने का मौका मिलता है.
कहा देख सकेंगे आप शार्क टैंक इंडिया?
शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन 2 जनवरी 2023 से रात 10 बजे सोनी टीवी (Sony TV) पर प्रसारित होगा. सोनी टीवी पे शो देखने के अलावा आप शार्क टैंक को सोनी के ही ऐप सोनी लिव (Sony LIV) पर भी देख सकते है. शो के पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा था कि अब पूरा इंडिया बिज़नेस की सही वैल्यू समझेगा.
कौन होंगे इस सीजन में जज?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शो में बोट (Boat) कंपनी के को-फाउंडर अमन गुप्ता (Aman Gupta), लेंसकार्ट (Lenskart) के को- फाउंडर पियूष बंसल (Piyush Bansal), शुगर (Sugar) की को-फाउंडर विनीता सिंह (Vinita Singh), एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स (Emcure Pharmacueticals) की सीईओ नमिता थापर (Namita Thapar), शादी डॉट कॉम (Shaadi.com) के मालिक अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) और कार देखो (Car Dekho) के फाउंडर अमित जैन (Amit Jain) इस सीजन में जज होंगे. अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) को इस सीजन में अमित जैन ने रेप्लस कर दिया है. शार्क टैंक के पहले सीजन के होस्ट रणविजय सिंह (ranvijay Singh) को इस सीजन में स्टैंड-अप कॉमेडियन राहुल दुआ (Rahul Dua) ने रेप्लस कर दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:17 PM IST