Ram Setu Box Office Collection: अक्षय कुमार की राम सेतु को मिला वीकेंड का फायदा, कमा लिए इतने करोड़
Ram Setu Box Office Collection: अक्षय कुामर की राम सेतु ने पहले वीकेंड में कुल 56 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. वहीं थैंक गॉड (Thank God) ने पहले 6 दिनों में करीब 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
Ram Setu Box Office Collection: दिवाली के मौके पर अक्षय कुमार की राम सेतु बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. यह इस साल अक्षय कुमार की चौथी रिलीज है. इसके साथ ही अजय देवगन (Ajay Devgn) और सिद्धार्त मल्होत्रा की थैंक गॉड में सिनेमाघरों में आई थी. दिवाली फेस्टिवल और लॉन्ग वीकेंड पड़ने से इन दोनों ही फिल्मों से काफी उम्मीदें लगाई गई थी. लेकिन इस साल कुछ चुनिंदा फिल्मों को छोड़ दिया जाए, तो किसी भी बॉलीवुड फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. पहले 6 दिनों में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की राम सेतु ने 56 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं थैंक गॉड (Thank God) ने पहले 6 दिनों में करीब 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
वीकेंड ने संभाला राम सेतु का कलेक्शन
अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु ने 15.25 करोड़ रुपये (Ram Setu Box Office Collection) के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की. हालांकि फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली. फिर भी लॉन्ग वीकेंड ने फिल्म के कारोबार को संभाले रखा. फिल्म ने 6 दिन में कुल 56 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
#RamSetu falls flat on the crucial Day 6, fares way below expectations… The *6-day* extended weekend total - that too in #Diwali week - is a letdown… Tue 15.25 cr, Wed 11.40 cr, Thu 8.75 cr, Fri 6.05 cr, Sat 7.30 cr, Sun 7.25 cr. Total: ₹ 56 cr. #India biz. pic.twitter.com/JeBqXvd2XM
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 31, 2022
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राम सेतु ने मंगलवार को 15.25 करोड़ रुपये, बुधवार को 11.40 करोड़ रुपये, गुरुवार को 8.75 करोड़, शुक्रवार को 6.05 करोड़ रुपये, शनिवार को 7.30 करोड़ रुपये और रविवार को 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
थैंक गॉड की हुई इतनी कमाई
#ThankGod showed no signs of recovery… The dismal trend continued across the *6-day* extended weekend… Tue 8.10 cr, Wed 6 cr, Thu 4.15 cr, Fri 3.30 cr, Sat 3.70 cr, Sun 4 cr. Total: ₹ 29.25 cr. #India biz. pic.twitter.com/2ZgAZnk5HJ
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 31, 2022
अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड (Thank God) की पहले 6 दिनों में करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. फिल्म ने मंगलवार को 8.10 करोड़ रुपये, बुधवार को 6 करोड़ रुपये, गुरुवार को 4.15 करोड़, शुक्रवार को 3.30 करोड़ रुपये, शनिवार को 3.70 करोड़ रुपये और रविवार को 4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
03:15 PM IST