Ram Setu Box office collection Day 1: अक्षय की फिल्म राम सेतु ने कर दिखाया कमाल, पहले ही की दिन करोड़ों की कमाई
Ram Setu Box office collection Day 1: इस फिल्म की कहानी ‘रामसेतु’ की तलाश में आधारित है और इस सेतु की तलाश करने अक्षय कुमार निकलते हैं. फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया, ये देखना दिलचस्प होगा.
Ram Setu Box office collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन धमाल मचा दिया है. इस फिल्म को खास दिवाली के मौके पर रिलीज किया गया, जिसका निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. इस फिल्म की कहानी ‘रामसेतु’ की तलाश में आधारित है और इस सेतु की तलाश करने अक्षय कुमार निकलते हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar), जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा की फिल्म 'राम सेतु (Ram Setu Collection)' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म के कॉन्सेप्ट से लेकर इसकी सिनेमेटोग्राफी तक को दर्शकों की तरफ से पसंद किया जा रहा है. आइए जानते हैं फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
फर्स्ड डे ऐसे रहा 'राम सेतु' का कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस इंडिया में छपी एक रिपोर्ट ने अनुसार, अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' ने पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग करते हुए 15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसी के साथ यह अक्षय कुमार की इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हुई है. बता दें कि इस साल अक्षय कुमार की चार फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज चौहान', 'कठपुतली' और 'राम सेतु' का नाम शामिल हैं. इन चारों फिल्मों की कमाई को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि 'राम सेतु' अक्षय कुमार के फ्लॉप हो रहीं फिल्मों पर लगाम लगा सकती है.
'राम सेतु' का ट्रेलर
'राम सेतु' की स्टारकास्ट और कहानी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
'राम सेतु' की कहानी तब शुरू होती है जब राजनीतिक स्वार्थ के लिए सरकार भगवान राम और उनकी वानर सेना द्वारा निर्मित रामेश्वरम से लेकर श्रीलंका तक बने सेतु को तोड़ने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में डालती है. जहां सुप्रीम कोर्ट भगवान राम के अस्तित्व राम सेतु को तोड़ना चाहती है,वहीं दूसरा पक्ष इसे बचाने की हर संभव कोशिश करता है. इसी के साथ फिल्म में एंट्री होती है अक्षय कुमार की. 'राम सेतु' में एक्टर अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस फर्नांडिस और एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं.
थैंक गॉड से है कड़ी टक्कर
‘राम सेतु’ बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘थैंक गॉड’ के साथ रिलीज हुई है. दोनों फिल्मों के क्लेश से जहां नुकसान है, वहीं दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज और छठ जैसे त्योहार के कारण बॉक्स ऑफिस पर फायदा भी हो सकता है. दोनों ही फिल्म कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लेकर आएंगी, ये देखना दिलचस्प होगा.
12:21 PM IST