अमेजन प्राइम वीडियो पर इस दिन आ रही है अक्षय कुमार स्टारर 'Ram Setu' फिल्म, डेट का हुआ खुलासा
Ram Setu OTT Release: अगर अभी तक आपने फिल्म Ram Setu को थिएटर में नहीं देखा है, तो अब आप इसे घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं.
Ram Setu OTT Release: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और जैक्लीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) स्टारर फिल्म राम सेतु (Ram Setu) बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आएगी. इस फिल्म को दिवाली के समय 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. हालांकि फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स नहीं मिला था, कुछ लोगों को फिल्म पसंद आई, तो कुछ को नहीं. अगर अभी तक आपने इस फिल्म को थिएटर में नहीं देखा है, तो अब आप इसे घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं.
क्या है फिल्म की कहानी?
बता दें, राम सेतु एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जो अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ शानदार रोल निभाते हुए नजर आए थे जैकलिन फर्नांडीस, नुसरत भरुचा और सत्य देव जैसे स्टार्स. अक्षय कुमार इस फिल्म में आर्कियोलॉजिस्ट डॉ. आर्यन कुलश्रेष्ठ का किरदार निभा रहे हैं. आर्यन हमेशा से ही नास्तिक होता है, लेकिन उसकी लाइफ में कुछ ऐसा घटित होता है जिसके बाद वह रामसेतु के सच की तलाश में निकल पड़ता है. नुसरत फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं.
get on this high-octane expedition with us 🔍🌊#RamSetuOnPrime, Dec 23
— prime video IN (@PrimeVideoIN) December 21, 2022
@akshaykumar @Asli_Jacqueline @Nushrratt @ActorSatyaDev #AbhishekSharma @vikramix #CapeOfGoodFilms @LycaProductions @Abundantia_Ent #DrChandraprakashDwivedi @ShikhaaSharma03 @Vbfilmwala #MahaveerJain pic.twitter.com/Hi2AEfEkny
अगले साल स्ट्रीम होगी ये नई फिल्म
हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म ‘मिशन मजनू’ (Mission Manju) की रिलीज डेट कंफर्म की गई है. खास बात यह है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज न होकर सीधे ओटीटी पर दस्तक देगी. इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ रश्मिका मंदाना भी मेन फीमेल लीड रोल में है. ‘मिशन मजनू’ फिल्म Netflix पर 20 जनवरी को रिलीज होगी.
TRENDING NOW
साथ ही Trial by Fire नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज है, जो कि Netflix पर 13 जनवरी 2023 को स्ट्रीम की जाएगी. यह वेब सीरीज साल 1997 ‘उपहार सिनेमा अग्निकांड’ पर आधारित है.
06:42 PM IST