लाइन में लगकर बॉलीवुड सितारों ने किया मतदान, नागरिकता मिलने के बाद पहली बार अक्षय कुमार ने डाला वोट
Lok Sabha Elections 2024, Bollywood Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में महाराष्ट्री की राजधानी मुंबई की छह सीटों पर वोटिंग हुई है. इस दौरान शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन समेत बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने वोट डाला.
Lok Sabha Elections 2024, Bollywood Voting: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीट के लिए मतदान खत्म हो गया है. राज्य की इन 13 में से छह सीट मुंबई की हैं. इस दौरान अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान और अक्षय कुमार समेत कई मशहूर फिल्मी हस्तियों ने मुंबई में मतदान किया. गौरतलब है कि हाल ही में भारत की नागरिकता हासिल करने के बाद अक्षय कुमार ने पहली बार वोटिंग की है.अमिताभ बच्चे और उनकी पत्नी जया (76) ने मुंबई के जुहू इलाके में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
Lok Sabha Elections 2024, Bollywood Voting: अक्षय कुमार ने जुहू में किया मतदान, आमिर खान ने किरण राव के साथ किया मतदान
अक्षय कुमार ने जुहू में मतदान करने के बाद कहा,'मैं अपने भारत को विकसित व मजबूत बनाना चाहता हूं और अपना वोट डालते हुए मैंने यह बात अपने दिमाग में रखी. सभी भारतीयों को यह ध्यान रखना चाहिए कि उनके लिए क्या सही है और फिर मतदान करना चाहिए.' कान फिल्म महोत्सव से हाल ही में लौटीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव ने मुंबई के उपनगरीय बांद्रा में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद कैमरे के सामने पोज दिया. आमिर ने लोगों से अपने घरों से बाहर आकर वोट डालने का भी आग्रह किया.
Lok Sabha Elections 2024, Bollywood Voting: शाहरुख खान ने अपने परिवार के साथ डाला वोट, सलमान खान ने माता-पिता के साथ किया मतदान
सुपरस्टार शाहरुख खान, पत्नी गौरी, बेटे आर्यन, बेटी सुहाना और छोटे बेटे अबराम को भी बांद्रा में एक मतदान केंद्र में प्रवेश करते हुए देखा गया.सलमान खान के पिता सलीम खान और मां सलमा ने भी वोट डाला. वहीं,रणबीर कपूर ने वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने बांद्रा के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया जबकि वरुण धवन और शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Lok Sabha Elections 2024, Bollywood Voting:
बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू मीडियाकर्मियों को अपनी स्याही लगी उंगली दिखाती नजर आईं. मथुरा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपनी बेटी ईशा देओल के साथ मुंबई में मतदान करने के बाद कहा,'हम बेहद चिंतित (मतदान को लेकर)हैं. हमने लोगों को अपने घरों से निकलकर मतदान के लिए प्रेरित करने को लेकर काफी प्रचार किया है. पूरे भारत में हस्तियों ने अनुरोध (जनता से मतदान करने का) किया है। मुझे उम्मीद है कि मतदान प्रतिशत अच्छा रहेगा.'
मतदान करने वाली अन्य बॉलीवुड हस्तियों में काजोल, सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी, रेखा, सनी देयोल, संजय दत्त, सान्या मल्होत्रा, गोविंदा, मनोज बाजपेयी, अनिल कपूर, अली फजल, कोंकणा सेन शर्मा, परेश रावल, श्रद्धा कपूर, भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे, सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह, सुनील शेट्टी, शिल्पा शेट्टी, अरशद वारसी और टाइगर श्रॉफ शामिल हैं.
अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा, ‘वोट देने से पहले उम्मीदवार के बारे में जान लें, जानें कि आप किसे वोट दे रहे हैं. ’ आमिर ने वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा,‘मैं सभी भारतीयों से यह अपील करना चाहता हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और अपना वोट डालें तथा लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा बनें. मतदान करना हमारी जिम्मेदारी है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर निकलें और मतदान करें, और अपना वोट बर्बाद न करें। मैं चाहता हूं कि युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, पुरुष सभी लोग बाहर आएं और मतदान करें.’
10:25 PM IST