Ram Setu First day Review: अक्षय कुमार की 'राम सेतु' ने जीता दर्शकों का दिल, पर ये क्या... क्रिटिक्स ने दी ऐसी रेटिंग!
Ram Setu First day Review: फिल्म देखकर लौट रहे दर्शक अक्षय की राम सेतु की जमकर तारीफें कर रहे हैं. लेकिन क्रिटिक्स की इस पर क्या प्रतिक्रिया है आइए जानते हैं.
Ram Setu First day Review: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार, एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरुचा स्टारर एक्शन-एडवेंचर राम सेतु (RamSetu) आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसका निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. इस फिल्म की कहानी ‘रामसेतु’ की तलाश में आधारित है और इस सेतु की तलाश करने अक्षय कुमार निकलते हैं. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से भरपूर प्यार मिला है. फिल्म देखकर लौट रहे दर्शक अक्षय की राम सेतु की जमकर तारीफें कर रहे हैं. लेकिन जानते हैं इस पर क्रिटिक्स की क्या प्रतिक्रिया है.
क्रिटिक्स ने दी बैड रेटिंग
इस फिल्म को लेकर कुछ लोग अपनी पॉजिटिव राय दे रहे हैं, तो कुछ नेगेटिव. फिल्म क्रिटिक्स सुमित कडेले ने इस फिल्म को 3 स्टार रेटिंग दी है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि ये फिल्म काफी एंटरटेनिंग और Adventurous है. ये थ्रिल, एक्शन और कोर्ट ड्रामा से भरी हुई है. जहां इंटरवल से पहले और आखिरी के 10 मिनट के काफी दिलचस्प रहे. लेकिन इंटरवल के बाद फिल्म ने कमाल कर दिखाया.
#RamSetuReview - ⭐️⭐️⭐️#RamSetu is an entertaining adventurous ride,it scientifically proves that the bridge is manmade.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) October 25, 2022
Film is a blend of thrill, action & court room drama where 1st half & last 10 mins are good [Superb end twist) while 2nd half could’ve been more impactful. pic.twitter.com/jl7q9IHqmf
इसके अलावा फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने इस फिल्म को वन एंड हाफ रेटिंग दी. इस रेटिंग को देख लगता है कि दर्शकों को ये फिल्म पसंद नहीं आएगी. शुरुआती समय में फिल्म काफी इंट्रस्टिंग, वनडरफुल परफॉर्मेंस, शानदार विजुअल्स के साथ दिखी. लेकिन सैकेंड हाफ में फिल्म ने इतना खास परफॉर्म नहीं किया.
#OneWordReview...#RamSetu: MEDIOCRE.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 25, 2022
Rating: ⭐️⭐️½
Interesting premise, stunning visuals, decent first half, wonderful performances [#AkshayKumar, #SatyaDev]… But the second hour falls flat… Subject had tremendous potential, but the writing is a mess. #RamSetuReview pic.twitter.com/rzOhr4gzOX
थैंक गॉड से है कड़ी टक्कर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
‘राम सेतु’ बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘थैंक गॉड’ के साथ रिलीज हुई है. दोनों फिल्मों के क्लेश से जहां नुकसान है, वहीं दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज और छठ जैसे त्योहार के कारण बॉक्स ऑफिस पर फायदा भी हो सकता है. एक यूजर ने फिल्म को 5 में से 4 स्टार दिए हैं. यूजर ने फिल्म की काफी तारीफ की है और अक्षय को फुल ऑफ एनर्जी बताया है.
04:14 PM IST