Pathaan Teaser: 'अपनी कुर्सी की पेटी बांध लें...', शाहरुख खान के बर्थडे पर फैंस को मिला गिफ्ट, जारी हुआ पठान का टीजर
Pathaan Teaser: शाहरुख खान के बर्थडे पर उनके फैंस को बड़ा तोहफा मिला है. यशराज फिल्म बैनर के तले बनी फिल्म पठान का टीजर लॉन्च कर दिया गया है.
Pathaan Teaser Out: बॉलीवुड के बादशाह और किंग खान का आज जन्मदिन है, लेकिन गिफ्ट उनके फैंस को मिला है. बता दें कि फैंस शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग मूवी पठान (Pathaan) के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और आज वो दिन है, जब पठान का टीजर लॉन्च हो गया है. शाहरुख खान आज अपना 57वां बर्थडे मना रहे हैं और इस खास दिन पठान फिल्म के मेकर्स ने फैंस को बड़ा गिफ्ट दिया है. बता दें कि पठान यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) बैनर के तले बनी है. इतना ही नहीं, कुछ महीने पहले पठान का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया था, जिसमें जॉन एब्राहम, दीपिका पादुकोण जैसे चेहरे दिखाई दिए थे. Pathaan के फर्स्ट लुक ने ही फैंस के दिलों की धड़कनें तेज कर दी थीं और तब से लेकर अबतक शाहरुख खान के फैंस पठान टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
रिलीज हुआ 'पठान' का टीजर
मॉस्ट अवेटेड एक्शन थ्रीलर मूवी पठान का टीजर आज यानी शाहरुख खान के बर्थडे पर रिलीज हो गया है. शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल से पठान की टीजर लॉन्च किया है. शाहरुख ने अपने पोस्ट में लिखा- अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, पठान की टीजर लॉन्च हो चुका है. पोस्ट में जानकारी दी गई है कि ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी.
Apni kursi ki peti baandh lijiye…#PathaanTeaser OUT NOW! Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you on 25th January, 2023. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. @deepikapadukone | @TheJohnAbraham | #SiddharthAnand | @yrf pic.twitter.com/eZ0TojKGga
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2022
फिल्म क्रिटिक ने पहले दी थी जानकारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि ट्रेड एक्सपर्ट और फिल्म क्रिटिक Joginder Tuteja ने अपने पोस्ट में पहले ही इस बात का खुलासा कर दिया था कि शाहरुख खान के बर्थडे पर पठान का टीजर लॉन्च होगा. उन्होंने लिखा था कि आ रहा है पठान. 2 नवंबर यानी शाहरुख खान के बर्थडे के दिन पठान का टीजर रिलीज होगा. उन्होंने आगे बताया कि आज ही के दिन यशराज फिल्म्स एक बार फिर DDLJ (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे) को सेलेक्टेड स्क्रीन पर दिखाने वाला है और इस दौरान पठान के टीजर को बड़े पर्दे पर भी देखने का मौका मिलेगा.
कब रिलीज हो रही है पठान
बता दें कि शाहरुख खान की पठान फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2023 को रिलीज को होगी. इस मूवी में शाहरुख खान के साथ-साथ जॉन एब्राहम, दीपिका पादुकोण भी दिखाई देंगे और साथ ही सलमान खान की भी अपीरियंस होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
पठान के अलावा बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और भी कई फिल्मों में दिखने वाले हैं. इसमें जवान फिल्म का नाम शामिल है, जिसमें नयनतारा और विजय सेतुपति हैं. इसके अलावा राजकुमार हिरानी की डुनकी भी जल्द आने वाली है.
12:19 PM IST