Dunki Day 3 Collection: सालार के रिलीज के बाद डंकी की कमाई में आई गिरावट, जानें फिल्म का अबतक का कलेक्शन
Dunki Day 3 Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म डंकी गुरुवार 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जानें फिल्म ने अब तक कितना किया कलेक्शन.
Dunki Day 3 Collection: सालार के रिलीज के बाद डंकी की कमाई में आई गिरावट, जानें फिल्म का अबतक का कलेक्शन
Dunki Day 3 Collection: सालार के रिलीज के बाद डंकी की कमाई में आई गिरावट, जानें फिल्म का अबतक का कलेक्शन
Dunki Day 3 Collection: 'पठान' और 'जवान' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की एक और फिल्म डंकी रिलीज हुई है. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म गुरुवार 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. डंकी की कमाई में शुक्रवार के मुकाबले आज (शनिवार) को 40 -50% ज्यादा देखने को मिल रही है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म तीसरे दिन 29-30 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है.
#Dunki is having BIG GROWTH in the range of 40 -50% Today ( Saturday) Over Friday.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 23, 2023
Film is eying ₹ 29-30 cr biz on its 3rd Day if the growth sustains till night. #ShahRukhKhan pic.twitter.com/IlSBbVfKu7
डंकी ने पहले दिन भारत में कमाए 30 करोड़ रुपए
शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने पहले दिन भारत में 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 58 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
ऐसे में वीकेंड और क्रिसमस की छुट्टी पर कयास लगाए जा रहे है कि फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है. गुरुवार को ठंडी शुरुआत के बाद दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर डंकी की कमाई और भी कम हो गई. शाहरुख खान स्टारर फिल्म ने शुक्रवार को 20.50 करोड़ रुपये कमाए.
जानें फिल्म का अब तक का कलेक्शन
'डंकी' के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 29.2 करोड़ की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 20.5 करोड़ रुपए कमाए. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'डंकी' का अब तक का कलेक्शन 59.87 करोड़ रुपए हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 85 करोड़ के बजट में बनाई गई है.
85 करोड़ के बजट से बनाई गई है फिल्म
अगर बात शाहरुख खान की पहली दो हिट फिल्म पठान और जवान की करें तो उस दोनों फिल्म के मुकाबले फिल्म डंकी ने बहुत कम कमाई की है. जहां पठान ने 57 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत की और जवान ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, अनिल ग्रोवर, विक्रम कोचर और बोमन ईरानी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. विक्की कौशल भी कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं.
03:51 PM IST