Dunki Review: फर्स्ट डे ही बज गया सिनेमाघरों में डंकी का डंका, सोशल मीडिया पर फैंस ने बता दिया कैसी है फिल्म
Dunki Review: शाहरुख खान की डंकी को लेकर फिल्म क्रिटिक्स और फैंस का पहला रिएक्शन सोशल मीडिया पर आ चुका है. आइए जानते हैं दर्शकों को कैसी लगी DUNKI.
Dunki Review: शाहरुख खान ने इस साल का अपना तीसरा बड़ा धमाका कर दिया है. पठान और जवान के बाद सिनेमाघरों में इस साल की उनकी तीसरी फिल्म DUNKI आज रिलीज हो चुकी है. फिल्म रिलीज के पहले दिन शाहरुख के फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है. सुबह से ही थिएटर्स के बाहर फैन्स का जमावड़ा लग गया है. डंकी का पहला शो फैंस को कैसा लगा, इसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिटिक्स का रिएक्शन आना शुरू हो गया है. आइए देखते हैं फिल्म को दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
हिरानी की बेस्ट फिल्म?
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल (Sumit Kadel) ने राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी DUNKI अवैध इमीग्रेशन के गंभीर मुद्दे को बहुत ही मनोरंजक तरीके से पेश करती है, जो कि फर्स्ट हाफ में आपको बहुत हंसाती हैं और सेकेंड हाफ में इंटेंस ड्रामे के साथ देशभक्ति में भर जाती है.
#DunkiReview ⭐️⭐️⭐️⭐️#Dunki is a HILARIOUS - EMOTIONAL & SOCIALLY RELEVANT ENTERTAINER
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 21, 2023
Film deals with the serious issue of illegal immigration narrated in an immensely entertaining manner which makes you laugh out loud throughout the first half & pushes the boundary in… pic.twitter.com/DzboU9TvWw
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
उन्होंने कहा कि राजकुमार हिरानी की अभी तक की सबसे अलग फिल्म है, क्योंकि इसके कंटेंट को मनोरंजक तरीके से पेश करना काफी मुश्किल टास्क था. हार्डी के रूप में शाहरुख खान कमाल लगे हैं. वह कॉमेडी और इमोशनल दोनों ही सीन में जान डाल देते हैं. फिल्म में कोर्ट के अंदर उनका मोनोलॉग डंकी की हाइलाइट है.
विक्की कौशल का जलवा
कादेल ने बताया कि तापसी पन्नू ने अपने करियर का बेस्ट परफॉरमेंस दिया. अपने किरदार में खूब जंचती हैं. लेकिन फिल्म में सबसे कमाल विक्की कौशल का कैमियो है. उनके छोटे से रोल को लंबे समय तक याद रखा जाएगा. विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर Dunki के सरप्राइज पैकेज हैं.
उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर Dunki एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है, जो मनोरंजन के साथ एक ग्लोबल मैसेज भी देती है. दर्शक फिल्म को देखते वक्त ठहाके तो लगाएंगे लेकिन आंसुओं के साथ थिएटर से निकलेंगे.
दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?
फिल्म देखकर निकले एक दर्शक ने कहा, "कुल मिलाकर, यह बहुत अच्छी फिल्म है. मुझे पहला भाग बहुत पसंद आया. यह राजकुमार हिरानी की फिल्म है. फिल्म का सेकेंड हाफ थोड़ा ढीला है, लेकिन कुल मिलाकर एक बहुत अच्छी फिल्म है. कहानी बहुत अच्छी है...विक्की कौशल बेस्ट हैं , सपोर्टिंग कास्ट भी बहुत अच्छी है."
#WATCH | Mumbai | Moviegoers come out of Gaiety Galaxy Movie Theatre after watching actor Shah Rukh Khan starrer Dunki.
— ANI (@ANI) December 21, 2023
"Overall, it is very good. I liked the first half a lot, typical Rajkumar Hirani film. The second half is a little all over the place but overall a very good… pic.twitter.com/MKZIlUKF61
वहीं एक दूसरे दर्शक ने कहा, "मैं निराश हूं, मुझे राजू हिरानी से बहुत उम्मीदें थीं लेकिन मुझे लगता है कि वह समय के साथ विकसित नहीं हो सके, चुटकुले और राइटिंग पुराने हैं. मैं शाहरुख का फैन हूं लेकिन मैं बहुत निराश हूं."
02:32 PM IST