Dunki Box Office: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर डंकी का डंका, लेकिन, जवान-पठान से रह गई पीछे
Dunki Box Office Collection, Day 1: शाहरुख खान की फिल्म डंकी क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर 2023 को रिलीज हो गई है. जानिए पहले दिन कितना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन.
Dunki Box Office Collection, Day 1: शाहरुख खान की फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. शाहरु खान की साल की तीसरी और अंतिम फिल्म से ट्रेड पंडितों और फिल्म इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें हैं. फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में हर किसी की नजर अब पहले दिन के कलेक्शन पर है. गौरतलब है कि शुक्रवार 22 दिसंबर 2023 को प्रभास की फिल्म सलार भी रिलीज हो रही है. जानिए पहले दिन कितना हुआ डंकी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
Dunki Box Office Collection, Day 1: पहले दिन किया 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक पहले दिन डंकी ने 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. पठान और जवान की तुलना में ये भले ही कम है लेकिन, फिल्म को वीकेंड और क्रिसमस की छुट्टियों का फायदा मिल सकता है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक फिल्म एक सोशल ड्रामा फिल्म और नॉन हॉलिडे हफ्ते के बीच में रिलीज हो रही है. फिल्म को यदि पॉजीटिव माउथ पब्लिसिटी मिलती है तो फिल्म शनिवार से सोमवार तक बेहतरीन कमाई कर सकती है.
Dunki Box Office Collection, Day 1: पठान और जवान से पीछे रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
डंकी की ओपनिंग शाहरुख खान की फिल्म पठान और जवान से पीछे रही है. गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई पठान ने पहले दिन 57 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं, सितंबर में रिलीज हुई फिल्म जवान ने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए पहले दिन 75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. पठान ने जहां 540 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं, जवान 600 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली फिल्म बन गई थी. हालांकि, ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक डंकी लाइफटाइम 300 करोड़ रुपए तक कलेक्शन कर सकती है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
आपको बता दें कि शाहरुख खान की पांच साल बाद क्रिसमस के मौके पर फिल्म रिलीज हो रही है. इससे पहले साल 2018 में शाहरुख खान की क्रिसमस के मौके पर जीरो फिल्म रिलीज हुई थी. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं करपाई थी.
03:31 PM IST