Pathaan Box Office Collection: शाहरुख की सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म, पिछली 5 फिल्मों की कमाई के बराबर पहुंचा पठान का कलेक्शन
Pathaan Box Office Collection: बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले हैं. यह शाहरुख के करियर की सबसे सफल फिल्म साबित हो रही है.
Pathaan Box Office Collection: बॉलीवुड के किंग माने जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पिछले 3 दशक से भी अधिक समय से फिल्मों में एक्टिव हैं. इस लंबे समय में उन्हें दर्शकों का भरपूर प्याप मिला है और उन्होंने भी एक-से-बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. लेकिन बीते कुछ सालों से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही थीं. ऐसे में पठान (Pathaan) पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी. हालांकि पठान (Pathaan) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनके फैंस को बिल्कुल निराश नहीं किया. पठान शाहरुख के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है. फिल्म अभी तक 832 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है. शाहरुख खान की पठान (Pathaan Box Office Collection) उनकी पिछली पांच फिल्मों की ज्वाइंट कलेक्शन से भी अधिक कमा सकती है. आइए देखते हैं इस बारे में सबकुछ.
पठान ने किया रिकॉर्ड कलेक्शन
यशराज फिल्म्स (YRF) ने सोमवार को बताया कि पठान (Pathaan Box Office Collection) ने अपने दूसरे वीकेंड में भी शानदार कमाई करते हुए 832 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने सिर्फ भारत में 515 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है. वहीं ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो, फिल्म को 317 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
#Pathaan is unstoppable 💥
— Yash Raj Films (@yrf) February 6, 2023
Book your tickets here - https://t.co/SD17p6x9HI | https://t.co/VkhFng6vBj
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you, in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/S1O0tysYG9
जीरो (Zero)
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
21 दिसंबर, 2018 को रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म का बजट 270 करोड़ रुपये था. फिल्म ने भारत में कुल 112.70 करोड़ रुपये और 191 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी थीं. इसके अलावा फिल्म में सलमान खान, काजोल समेत कई बड़े सितारों ने कैमियो भी किया था.
जब हैरी मेट सेजल (Jab Harry Met Sejal)
शाहरुख खान की जब हैरी मेट सेजल (Jab Harry Met Sejal) 4 अगस्त, 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में थीं. 119 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने भारत में 80.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म ने 147.75 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.
रईस (Raees)
2017 में ही शाहरुख खान की फिल्म रईस भी रिलीज हुई थी. यह फिल्म रिपब्लिक डे के ठीक पहले 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दकी भी मुख्य भूमिका में थे. 127 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने हालांकि भारत में 176.64 करोड़ रुपये का अच्छा कलेक्शन किया था. फिल्म ने 272.52 लाख करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है.
डियर जिंदगी (Dear Zindagi)
शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म डियर जिंदगी (Dear Zindagi) 25 नवंबर, 2016 को रिलीज हुई थी. 46 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने भारत में 81.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 138.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
फैन (Fan)
शाहरुख खान की फैन (Fan) भी 2016 में 15 अप्रैल को रिलीज हुई थी. 120 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थी. फिल्म ने भारत में 116.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 184.93 करोड़ रुपये का था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:15 PM IST