Box Office Collection: पहले दिन Oppenheimer ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड, सामने टिक नहीं सकी Barbie
OppenHeimer, Barbie, Box Office Collection: हॉलीवुड फिल्म ओपनहाइमर को बॉक्स ऑफिस में बेहतरीन ओपनिंग मिली है. ओपनहाइमर के साथ बार्बी फिल्म भी रिलीज हुई है. जानिए कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन.
OppenHeimer, Barbie, Box Office Collection: शुक्रवार को हॉलीवुड फिल्म Oppenheimer और बार्बी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. दोनों ही फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म को एडवांस बुकिंग में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसकी झलक बॉक्स ऑफिस की कमाई में भी साफ नजर आ रही है. ओपनहाइमर फिल्म साल 2023 में सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है.
OppenHeimer, Barbie, Box Office Collection: ओपनहाइमर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक क्रिस्टोफर नोलन की कमबैक फिल्म ओपनहाइमर ने पहले दिन 13.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. क्रिस्टोफर नोलन साल 2020 की बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म भौतिक वैज्ञानिक जूलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर ओपनहाइमर की जिंदगी पर आधारित है. ओपनहाइमर को लेकर इससे पहले ट्रेड एनालिस्ट ने अनुमान लगाया था कि फिल्म पहले दिन 12 करोड़ से 16 करोड़ रुपए के बीच कलेक्शन कर सकती है.
OppenHeimer, Barbie, Box Office Collection: बार्बी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ओपनहाइमर के साथ ग्रेटा गर्विग की फिल्म 'बार्बी'भी रिलीज हुई है. ओपनहाइमर के मुकाबले फिल्म की कमाई काफी कम हुई है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक बार्बी ने पहले दिन 4.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि फिल्म पांच से सात करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. ऐसे में फिल्म ने उम्मीदों से कम कमाई की है. बार्बी और केन डॉल पर 43 से भी ज्यादा फिल्में और सीरीज आ चुकी हैं. फिल्म केवल अंग्रेजी भाषा में रिलीज हुई है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
साल 2023 में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड फास्ट X का था. फास्ट X ने पहले दिन 12.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसके बाद टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल के पार्ट 7 ने पहले दिन सबसे अधिक कलेक्शन किया है. मिशन इम्पॉसिबल 7 ने पहले दिन 12.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
03:44 PM IST