रिलीज के पहले ही बढ़ गई OMG 2 की मुश्किलें, सेंसर बोर्ड ने इस सीन को लेकर किया सर्टिफिकेट देने से इंकार
OMG 2 Ban: अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म OMG 2 का टीजर अभी रिलीज हुआ है, जिसके एक सीन को लेकर सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिलीज का सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया है.
OMG 2 Ban: अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ओएमजी 2 का टीजर 11 अप्रैल को लॉन्च हो गया है और फिल्म को लेकर अभी से विवाद शुरू हो गया है. फिल्म के टीजर में पंकज त्रिपाठी एक परम शिव भक्त के रूप में दिखाई देते हैं और अक्षय कुमार ने भगवान शिव का किरदार निभाया है. OMG 2 के टीजर में दिखाए गए एक सीन पर सेंसर बोर्ड ने अपनी आपत्ति जताते हुए, फिल्म को रिलीज का सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया है. फिलहाल Akshay Kumar की इस फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया है.
किस सीन पर हुआ बखेड़ा
बता दें कि फिल्म के टीजर मे एक सीन दिखाया गया है, जिसमें भगवान शिव का किरदार निभा रहे अक्षय कुमार रेलवे की पटरी पर आने वाले जल के नीचे बैठे दिखाई पड़ रहे हैं. इस सीन को ऐसे फिल्माया गया है कि ये रेलवे के पानी से भगवान शंकर का अभिषेक जैसा प्रतीत होता है. सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CFBC) ने इस सीन पर आपत्ति जताते हुए फिल्म को रिलीज करने का सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है.
सोशल मीडिया यूजर्स ने भी किया सीन पर बखेड़ा
OMG 2 के टीजर में अक्षय भगवान शंकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं और पंकज त्रिपाठी परम शिव भक्त की भूमिका में नजर आ रहे हैं. सीन को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना गुस्सा दिखाया है. उनका कहना है कि इस सीन से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इसका निर्देशन अमित राय ने किया है.
फिल्म की कहानी
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
OMG 2 फिल्म OMG - ओह माय गॉड का आध्यात्मिक सीक्वल है. इसमें अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल हैं. यह फिल्म कथित तौर पर भारतीय स्कूलों में यौन शिक्षा के विषय के इर्द-गिर्द घूमती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:11 PM IST