Box Office: Gadar 2 की रफ्तार में नहीं आई कोई कमी, 13वें दिन भी किया बंपर कलेक्शन, 500 करोड़ का सफर शुरू
Gadar 2, OMG 2 Box Office Collection, Day 13: गदर 2 और ओह माय गॉड 2 की कमाई में 13वें दिन भी कोई कमी नहीं आई है. सनी देओल की फिल्म 500 करोड़ रुपए के सफर पर निकल पड़ी है. जानिए 13वें दिन कितनी हुई दोनों फिल्मों की कमाई.
Gadar 2, OMG 2 Box Office Collection Day 13: सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. पठान, बाहुबली 2 और केजीएफ 2 के बाद गदर 2 चौथी फिल्म बन गई है. इसी के साथ फिल्म का 500 करोड़ रुपए का सफर शुरू हो गया है.फिल्म 12वें दिन 400 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म वीकडेज में भी लगातार डबल डिजिट की कमाई कर रही है. 13वें दिन भी फिल्म की कमाई डबल डिजिट में हुई है. वहीं, ओह माय गॉड 2 भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है.
Gadar 2 Box Office Collection Day 13: 13वें दिन डबल डिजिट में कमाई
गदर 2 ने शुरुआती अनुमान के अनुसार 13वें दिन 10.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले फिल्म ने दूसरे शुक्रवार 20.50 करोड़ रुपए, दूसरे शनिवार 31.07 करोड़ रुपए, रविवार को 38.90 करोड़ रुपए, सोमवार ने 13.50 करोड़ रुपए, मंगलवार 12.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 50 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 100 करोड़ रुपए, चौथे दिन 150 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 200 करोड़ रुपए, छठे दिन 250 करोड़ रुपए, आठवें दिन 300 करोड़ रुपए, 10वें दिन 350 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
OMG 2 Box Office Collection Day 13: OMG 2 की कमाई में हल्की गिरावट
OMG 2 गदर 2 के सामने मजबूती के साथ डटी हुई है. बुधवार को फिल्म ने शुरुआती अनुमानों के अनुसार तीन करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. दूसरे शुक्रवार को ओह माय गॉड 2 ने 6.03 करोड़ रुपए, दूसरे शनिवार को 10.53 करोड़ रुपए, दूसरे रविवार को 12.06 करोड़ रुपए, दूसरे सोमवार 3.75 करोड़ रुपए, दूसरे मंगलवार 3.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म 150 करोड़ रुपए के लाइफटाइम कलेक्शन की तरफ तेजी से बढ़ रही है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गदर 2 और ओह माय गॉड 2 को इस हफ्ते चुनौती देने के लिए ड्रीम गर्ल 2 रिलीज हो रही है. ड्रीम गर्ल 2 साल 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है. इसके अलावा रक्षाबंधन की छुट्टी के कारण भी फिल्मों की कमाई को जरूरी बूस्ट मिल सकता है.
09:39 AM IST