एक हजार एकड़ जमीन में बनेगी नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी, टी सीरीज समेत चार कंपनियों ने लगाई बोली
Noida International Film City: नोएडा में इंटरनेशनल फिल्म सिटी बनने का प्रस्ताव है. पहले चरण के लिए निकाले गए इंटरनेशनल टेंडर में टी सीरीज समेत चार बड़ी कंपनियों ने बोली लगाई है.
Noida International Film City: नोएडा में इंटरनेशनल फिल्म सिटी के निर्माण की घोषणा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने की थी. इसका निर्माण दो चरणों में किया जाएगा. यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में प्रस्तावित नोएडा फिल्म सिटी को विकसित करने के लिए टी-सीरीज के स्वामित्व वाली सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड सहित चार कंपनियों ने बोली लगाई है. आपको बता दें कि इंटरनेशनल फिल्म सिटी का पहला चरण 230 एकड़ भूमि में विकसित किया जाएगा.
Noida International Film City: यमुना विकास प्राधिकरण ने निकाला था इंटरनेशनल टेंडर
यमुना विकास प्राधिकरण के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने भरोसा जताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस महात्वाकांक्षी परियोजना को इसी साल धरातल पर उतार दिया जाएगा. यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 21 में एक हजार एकड़ में विकसित होने वाली इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना की विकासकर्ता कंपनी की तलाश के लिए इंटरनेशनल टेंडर निकाला गया था.
Noida International Film City: अक्षय कुमार, बोनी कपूर की कंपनी, टी सीरीज ने लगाई बोली
डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने कहा, ‘‘फिल्म सिटी की तकनीकी बोली की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू की गई. इसे विकसित करने के लिए चार कंपनियां आगे आई हैं. इस परियोजना में सुपर सोनिक टेक्न बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड (मैडॉक फिल्म्स केप, ऑफ गुड फिल्म्स एलएलपी और अन्य), मैसर्स बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी बोनी कपूर और अन्य, मैसर्स सुपर कैसेट्स इंडस्टरीज प्राइवेट लिमिटेड (टी-सीरीज) और लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड केसी बोकाडिया एवं अन्य ने रुचि दिखाई है.’’
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी के प्रथम चरण में 230 एकड़ भूमि को विकसित किया जाना है. इसके बाद अन्य चरणों पर कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां होटल, प्लाजा एवं मॉल बनाए जाएंगे जबकि 20 प्रतिशत भूमि को हरियाली के लिए आरक्षित किया गया है.
06:10 PM IST