अक्षय कुमार-भूषण कुमार नहीं बॉलीवुड का ये दिग्गज निर्माता बनाएगा नोएडा में फिल्म सिटी, सबसे बड़ी बोली लगाकर जीता टेंडर
Greater Noida Film City Project: फिल्म निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) की कंपनी Bayview Projects और रियल एस्टेट डेवलपर भूटानी ग्रुप (Bhutani Group) को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बनने वाले इंटरनेशनल फिल्मी सिटी बनाने का प्रोजेक्ट मिल गया है.
Greater Noida Film City Project: फिल्म निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) की कंपनी Bayview Projects और रियल एस्टेट डेवलपर भूटानी ग्रुप (Bhutani Group) को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बनने वाले इंटरनेशनल फिल्मी सिटी बनाने का प्रोजेक्ट मिल गया है. कंपनी ने इसके लिए सबसे अधिक बोली लगाकर टेंडर को जीता. इस बोली में उनका मुकाबला अक्षय कुमार और टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार से था. ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के लिए फाइनेंशियल बिड मंगलवार दोपहर को उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन कार्य करने वाले यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा खोली गई.
YEIDA ने एक बयान में कहा, "फिल्म सिटी के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने के बाद मेसर्स बेव्यू प्रोजेक्ट्स LLP (बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप) यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी विकसित करेंगे."
इन लोगों ने लगाई थी बोली
नोएडा में बनने वाले इस फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के लिए बेव्यू प्रोजेक्ट्स के अलावा सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी-सीरीज), सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड (फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, मैडॉक फिल्म्स और अन्य द्वारा समर्थित) और 4 लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया और अन्य द्वारा समर्थित) ने भी बोली लगाई थी.
सीएम योगी का पसंदीदा प्रोजेक्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नोएडा में बनने वाले इस फिल्म सिटी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पसंदीदा प्रोजेक्ट माना जाता है. फिल्म सिटी को सार्वजनिक-निजी भागीदारी में बनाया जाना है और इसकी परिकल्पना नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे 1,000 एकड़ (पहले चरण में 230 एकड़) से अधिक भूमि पर की गई है.
04:43 PM IST