Box Office Collection में Kantara ने बनाया नया रिकॉर्ड, सिनेमाघरों में मजबूत दिखी फिल्म, कमा लिए इतने करोड़
Kantara Box Office Collection: कन्नड़ा भाषा की फिल्म कांतारा के हिंदी वर्जन ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. फिल्म ने पहले चार दिन में 9.27 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.
Kantara Box Office Collection: इस साल हिंदी बेल्ट के दर्शकों में भी साउथ सिनेमा का दबदबा कायम रहा है. KGF2, RRR, Vikram, PS1 आदि ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. इसी कड़ी में एक और कन्नड़ा फिल्म धीमे कदमों से सिनेमाघरों में अपनी धमक मचा रही है. 14 अक्टूबर को रिलीज हुई डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म कांतारा (Kantara) ने वीकेंड के बाद भी अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है. फिल्म को पहले कन्नड़ा भाषा में 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन इसे मिली जबरदस्त सफलता को देखते हुए अन्य भाषाओं में भी डब किया जा रहा है.
वीकेंड के बाद भी मजबूत है फिल्म
ट्रेड एनॉलिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि कांतारा (Kantara) के हिंदी वर्जन ने रिलीज के पहले वीकेंड में ही 7.52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसने शुक्रवार को 1.27 करोड़ रुपये, शनिवार को 2.75 करोड़ रुपये और रविवार को 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि वीकेंड के बाद फिल्मों के कलेक्शन में थोड़ी कमी आती है और टिकट के प्राइस भी आमतौर पर गिर जाते हैं, लेकिन कांतारा सोमवार को भी सिनेमाघरों में डटी रही. फिल्म ने सोमवार को 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
#Kantara *#Hindi version* is super-strong on the make-or-break Monday, despite reduction in ticket rates on weekdays... Day 4 higher than Day 1... This film is here to stay 👍👍👍... Fri 1.27 cr, Sat 2.75 cr, Sun 3.50 cr, Mon 1.75 cr. Total: ₹ 9.27 cr. #India biz. Nett BOC. pic.twitter.com/zVsGmcJZ6c
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 18, 2022
फिल्म ने दूसरी भाषाओं में भी मचाया धमाल
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बता दें कि कांतारा को कन्नड़ा के साथ ही तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया गया है. फिल्म ने सिर्फ दो दिन में ही तेलुगू भाषा में 11.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 6.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अभी तक 150 करोड़ रुपये से अधिक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है.
Doctor G को मिली टक्कर
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला (Ramesh Bala) ने बताया कि कांतारा के हिंदी वर्जन ने इसी हफ्ते रिलीज हुई आयुष्मान खुराना को कड़ा मुकाबला दे रखा है. सोमवार से Kantara के Doctor G से आगे निकल जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
#KantaraHindi has caught up with #DoctorG at the All-India Box office.. On Monday.. #KantaraHindi is expected to take the lead from today..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 18, 2022
05:15 PM IST