कांतारा के फैंस हो जाओ खुश, Kantara 2 के लिए ऋषभ शेट्टी को मिल गई 'पंजुरली' देव की मंजूरी! लेकिन ये है शर्त...
Kantara 2: कांतारा के निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने फिल्म का सीक्वेल बनाने के लिए स्थानीय दैव से इसकी मंजूरी मांगी है और बताया जा रहा है कि उन्हें इसकी मंजूरी मिल गई है.
Kantara 2: साल 2022 में साउथ सिनेमा ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है. कन्नड़ सिनेमा की इस साल की दूसरी सबसे सफल फिल्म रही कांतारा (Kantara) की भी इस साल खूब चर्चा रही. बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर भी आ चुकी है. ऐसे में कांतारा के फैंस के लिए एक और गुड न्यूज है. फिल्म के निर्देशक ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) अब कांतारा 2 पर भी काम करने जा रहे हैं. हालांकि इस बारे में शेट्टी ने कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया है, लेकिन एक दैव नर्तक (Daiva Nartaka) ने इस बारे में जानकारी दी है कि कांतारा के सीक्वेव (Kantara 2) बनाने के लिए शेट्टी ने स्थानीय देव की मंजूरी मांगी है और उन्हें मंजूरी मिल गई है.
कांतारा 2 पर क्या है अपडेट?
कांतारा 2 को लेकर दैव नर्तक, उमेश गंधकडु (Umesh Gandhakadu) ने बताया कि ऋषभ शेट्टी ने कांतारा के सीक्वेल बनाने के लिए ईश्वरीय अनुमति मांगी थी और शेट्टी को स्थानीय देवता ने Kantara 2 बनाने के लिए अपनी सहमति दे दी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दैव नर्तक ने बताया, "ऋषभ शेट्टी ने हमें मंगलुरु में एक स्थानीय देवता - 'पंजुरली' (Panjurli) सेवा करने के लिए कहा. मैंने बंदले (Bandale) स्थित मदिवलबेट्टू मंदिर (Madivalabettu temple) में सेवा की है. हालांकि मैं इससे ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता, क्योंकि हम जब दैव नर्तक बन जाते हैं तो हम नहीं देवता बोलते हैं."
कांतारा 2 के लिए इन बातों का रखना होगा ध्यान
उन्होंने बताया कि शेट्टी ने जब दैव नर्तक से कांतारा 2 बनाने के लिए अनुरोध किया, तो भगवान ने उन्हें अपनी मंजूरी दे दी है. लेकिन भगवान ने उन्हें कांतारा का सीक्वेल बनाते समय बहुत सावधानी बरतने को कहा है. इसके साथ शेट्टी को भाजपा के राज्यसभा सदस्य और तीर्थस्थल के कार्यवाहक डॉ वीरेंद्र हेगड़े (Dr Veerendra Hegde) से भी मिलने का सुझाव दिया है. भगवान ने शेट्टी को भगवान, अन्नप्पा पंजुरली (Annappa Panjurli) के सामने प्रार्थना करने के लिए भी कहा है.
ओटीटी पर आ गई है कांतारा
कांतारा (Kantara) के हिंदी वर्जन के लिए भी फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है. फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर 9 दिसंबर को रिलीज किया जा चुका है. इससे पहले OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भी रिलीज किया गया है. हालांकि Prime Video पर फिल्म का कन्नड़, तेलुगू, तमिल और मलयालम वर्जन मौजूद है.
02:55 PM IST