कांतारा के फैंस के लिए खुशखबरी, फाइनल हो गई Kantara 2 की स्क्रिप्ट, जल्द होगा बड़ा ऐलान
Kantara 2: कन्नड़ भाषा की फिल्म कांतारा के फैंस के लिए अच्छी खबर है. फिल्म के सीक्वेल Kantara 2 की स्क्रिप्ट फाइनल कर ली गई है और बहुत जल्द इसे लेकर बड़ा ऐलान किया जाएगा.
Kantara 2: साल 2022 में आई कन्नड़ भाषा की फिल्म कांतारा (Kantara) ने पूरे देश में धूम मचा दी थी. फिल्म की कहानी को पैन इंडिया फैंस का प्यार मिला और यह फिल्म साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी. अब कांतारा के फैंस के लिए एक और अच्छी खबर है. फिल्म के डायरेक्टर और मुख्य अभिनेता ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) के करीबी सूत्रों ने बताया कि कांतारा 2 के स्क्रिप्ट को फाइनल कर लिया गया है और फिल्म के निर्माताओं की तरफ से बहुत जल्द इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी.
तैयार है कांतारा 2 की स्क्रिप्ट
कांतारा के प्रोड्यूसर्स ने फिल्म के सीक्वेल का ऐलान पहले ही कर दिया था. Hombale Films जिसने 'कंतारा' का निर्माण किया था, ने फिल्म के 100 दिनों के जश्न के दौरान सीक्वल के निर्माण की घोषणा की थी. स्क्रिप्ट का काम मार्च के महीने में शुरू किया गया था. सूत्रों ने बताया कि टीम ने 'कंतारा' के सीक्वल की पटकथा को अंतिम रूप दे दिया है और निर्माता विजय किरागंदुर और अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी इससे खुश हैं.
जून से फ्लोर पर जाएगी फिल्म
इंडस्ट्री में यह खबर फैल गई है और फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. ऋषभ शेट्टी के करीबी सूत्रों ने बताया कि फिल्म की टीम बारिश के बावजूद लोकेशंस तलाश रही है. सूत्रों ने बताया कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म जून में फ्लोर पर जाएगी.
कांतारा 2 के लिए ली पंजुरली देव की मंजूरी
TRENDING NOW
बता दें कि कांतारा 2 बनाने से पहले ही ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने ईश्वरीय अनुमति मांगी थी और शेट्टी को स्थानीय देवता ने Kantara 2 बनाने के लिए अपनी सहमति भी दी.
कहां देख सकते हैं कांतारा
अगर आप भी 2022 की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा को देखना चाहते हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. Amazon Prime पर फिल्म का कन्नड़, तेलुगू, तमिल और मलयालम वर्जन मौजूद है. वहीं Netflix पर फिल्म का हिंदी वर्जन मौजूद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:54 PM IST