Jawan Box Office: Asia Cup फाइनल का नहीं पड़ा असर, दूसरे रविवार पठान-गदर 2 का टूटा रिकॉर्ड
Jawan Box Office Second Weekend: शाहरुख खान की फिल्म जवान ने दूसरे वीकेंड पठान और गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एशिया कप के फाइनल का फिल्म पर असर नहीं पड़ा है. जानिए कितना हुआ जवान का कुल कलेक्शन.
Jawan Box Office Collection, Second Weekend: शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस में रोज नए मील के पत्थर बना रही है. जवान ने शाहरुख खान की ही फिल्म पठान के रिकॉर्ड्स को कुछ ही महीनों में और गदर 2 का रिकॉर्ड कुछ ही दिनों में ध्वस्त कर दिया. रविवार को एशिया कप फाइनल का भी फिल्म पर असर नहीं पड़ा है. फिल्म का हिंदी वर्जन जल्द ही केजीएफ चैप्टर 2 को पीछे छोड़ चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी. वहीं, जवान का 500 करोड़ का सफर भी शुरू हो गया है. यही वजह है कि ट्रेड एक्सपर्ट्स जवान को बॉक्स ऑफिस डायनासोर कह रहे हैं.
Jawan Box Office Collection, Second Weekend: दूसरे रविवार को 34.26 करोड़ रुपए की कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक जवान फिल्म के हिंदी वर्जन ने दूसरे रविवार को 34.26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. दूसरे शुक्रवार को 18.10 करोड़ रुपए, दूसरे शनिवार को 30.10 करोड़ रुपए की कमाई की है. जवान के हिंदी वर्जन ने 430.44 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. जवान ने दूसरे वीकेंड में 82.46 करोड़ रुपए की कमाई की है. पठान ने दूसरे वीकेंड में 63.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. यही नहीं, जवान ने गदर 2 को पीछे छोड़ दिया. गदर 2 ने 11वें दिन 13.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
#Jawan is a #BO DINOSAUR, crushes every record that stands tall in record books… Overtakes #Pathaan *Weekend 2* biz by leaps and bounds [#Pathaan: ₹ 63.50 cr; #Jawan: ₹ 82.46 cr]… Not merely a RECORD-BREAKER, but also a RECORD-MAKER… [Week 2] Fri 18.10 cr, Sat 30.10 cr, Sun… pic.twitter.com/FrLotCa5kn
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 18, 2023
Jawan Box Office Collection, Second Weekend: तमिल और तेलुगु वर्जन की बेहतरीन कमाई, नेशनल चेन्स से मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स
जवान हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु वर्जन भी बेहतरीन कमाई कर रही है. डब वर्जन ने दूसरे रविवार तीन करोड़ रुपए की कमाई की है. डब वर्जन की कुल कमाई 49.55 करोड़ रुपए हो गई है. हिंदी वर्जन और डब वर्जन की कमाई को मिला दें तो जवान ने अभी तक 479.99 करोड़ रुपए की कमाई की है. जवान को नेशनल चेन्स से सबसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. दूसरे रविवार 17.47 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. दूसरे शुक्रवार को 8.82 करोड़ रुपए, दूसरे शनिवार 15.97 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
#Jawan [#Tamil + #Telugu; Week 2] Fri 1 cr, Sat 2.20 cr, Sun 3 cr. Total: ₹ 49.55 cr… FIRST HINDI FILM to hit HALF-CENTURY in dubbed versions… That’s a NEW BENCHMARK.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 18, 2023
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जवान के लिए ये हफ्ता काफी अहम है. 28 सितंबर को कॉमेडी फिल्म फुकरे का तीसरा पार्ट रिलीज हो रहा है. वहीं, जवान को सनी देओल की फिल्म गदर 2 से भी कड़ी टक्कर मिल रही है. गदर 2 ने छठे वीकेंड 2.72 करोड़ रुपए की कमाई की है. गदर 2 की कुल कमाई 520 करोड़ रुपए हो गई है.
03:59 PM IST