Jawan Box Office: शाहरुख खान की दूसरी 400 करोड़ी बनी जवान, दूसरे शुक्रवार भी छप्परफाड़ कमाई
Jawan Box Office Collection Day 09: शाहरुख खान की फिल्म जवान ने नौ दिन में 367 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, फिल्म तेजी से 400 करोड़ रुपए की तरफ बढ़ रही है. जानिए दूसरे शुक्रवार को कितनी हुई फिल्म की कमाई.
Jawan Box Office Collection Day 09: शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. जवान ने आठ दिन में सभी वर्जन में 400 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, हिंदी वर्जन में नौवें दिन 350 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. हिंदी वर्जन में जहां फिल्म का 400 करोड़ रुपए का सफर शुरू हो गया है. वहीं, जवान 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने वाली जल्द ही चौथी फिल्म बन सकती है.
Jawan Box Office Collection Day 09: हिंदी वर्जन ने दूसरे शुक्रवार 18.10 करोड़ रुपए कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक जवान के हिंदी वर्जन ने दूसरे शुक्रवार को 18.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म के हिंदी वर्जन का कुल कलेक्शन 366.08 करोड़ रुपए है. वहीं, तमिल और तेलुगु वर्जन ने नौवें दिन एक करोड़ रुपए की कमाई की है. डब वर्जन की कुल कमाई 44.35 करोड़ रुपए है. ऐसे में हिंदी, तमिल और तेलुगु वर्जन की बात करें तो जवान ने नौ दिन में 410.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
350 NOT OUT… #Jawan swims past ₹ 350 cr mark on Day 9 [second Fri], should comfortably cross ₹ 400 cr in Weekend 2 itself… SUPERB HOLD on [second] Fri paves way for a FANTASTIC, UNINTERRUPTED RUN, going forward… [Week 2] Fri 18.10 cr. Total: ₹ 366.08 cr. #Hindi. #India biz.… pic.twitter.com/V0CH16DZ7t
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 16, 2023
Jawan Box Office Collection Day 09: हर दिन कितना हुआ जवान का कलेक्शन
जवान के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 65.50 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 46.23 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 68.72 करोड़ रुपए, चौथे दिन 71.63 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 30.59 करोड़ रुपए, छठे दिन 24 करोड़ रुपए, सातवें दिन 21.30 करोड़ रुपए, आठवें दिन 20.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं, डब वर्जन ने पहले दिन 9.50 करोड़ रुपए, दूसरे दिन सात करोड़ रुपए, तीसरे दिन 9.11 करोड़ रुपए, चौथे दिन 8.47 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 2.42 करोड़ रुपए, छठे दिन 2.52 करोड़ रुपए, सातवें दिन 2.53 करोड़ रुपए और आठवें दिन 1.80 करोड़ रुपए की कमाई की है.
#Jawan Tamil + Telugu
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) September 16, 2023
Day 1 - ₹ 9.50 cr
Day 2 - ₹ 7 cr
Day 3 - ₹ 9.11 cr
Day 4 - ₹ 8.47 cr
Day 5 - ₹ 2.42 cr
Day 6 - ₹ 2.52 cr
Day 7 - ₹ 2.53 cr
Day 8 - ₹ 1.80 cr
Day 9 - ₹ 1 cr
Total 9 Days ₹ 44.57 cr
Total WW- ₹ 735.02 cr gross
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो जवान फिल्म तेजी से एक हजार करोड़ रुपए के कलेक्शन की तरफ बढ़ रही है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक फिल्म ने नौ दिन में 735.02 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
09:37 PM IST