Jawan Advance Booking: रिलीज से पहले ही जवान ने कमा डाले 14 करोड़ रुपए, एडवांस बुकिंग में बिके पांच लाख टिकट्स
Jawan Advance Booking: शाहरुख खान की फिल्म जवान ने एडवांस बुकिंग के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. फिल्म के पांच लाख से ज्यादा टिकट्स की बुकिंग हो गई है. साथ ही एडवांस बुकिंग के जरिए ही पहले दिन डबल डिजिट कमाई कर लिए हैं.
Jawan Advance Booking: शाहरुख खान की फिल्म जवान की रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो गया है. फिल्म को एडवांस बुकिंग में दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म जल्द ही पठान के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. नेशनल चेन्स और सिंगल स्क्रीन्स दोनों में ही फिल्म की बंपर बुकिंग हो रही है. हिंदी पट्टी के अलावा साउथ और विदेश खासकर अमेरिका में भी एडवांस बुकिंग में फैंस टिकट बुक कर रहे हैं.
Jawan Advance Booking: एडवांस बुकिंग के जरिए 14.47 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबालन के मुताबिक पठान ने भारत में पांच लाख टिकट्स की बिक्री कर ली है. सिंगल स्क्रीन, मल्टीप्लेक्स और नेशनल चेन्स को मिलाकर फिल्म के कुल पांच लाख 17 हजार, 700 टिकट्स बिक चुके हैं. एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने ग्रॉस 14.47 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. दिल्ली एनसीआर में 39,535 टिकट्स बिके हैं. मुंबई में 39,600, बेंगलुरु में 39,325, हैदराबाद में 58,898 और कोलकाता में 40,035 टिकट्स बिक चुके हैं.
BREAKING: #Jawan Day 1 Advance Sales
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) September 3, 2023
||#ShahRukhKhan | #JawanAdvanceBooking ||
National Multiplexes
PVR - 1,08,126
INOX - 71,006
CINEPOLIS - 38,836
Total SOLD
Tickets - 2,17,968
Gross - ₹ 8.58 cr
City Wide
All Theatres
Delhi Ncr - 37,332 - ₹ 1.81 cr
Mumbai -… pic.twitter.com/GJrjfq3IGG
Jawan Advance Booking: नेशनल चेन्स में दो लाख 22 हजार टिकट्स की बुकिंग
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सोमवार सुबह 10.45 बजे तक जवान के दो लाख 46 हजार टिकट बिक चुके हैं. पीवीआर और आईनॉक्स में 02,03,000, सिनेपॉलिस में 43 हजार टिकट बिक चुके हैं. नेशनल चेन के आलावा नॉन नेशनल चेन्स सिनेमा और सिंगल स्क्रीन्स में भी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार और हिंदी पट्टी ने अनुमान से काफी अधिक नतीजे दिखाए हैं. भारी डिमांड के कारण कई एग्जीबिटर्स टायर 2 सेंटर में शो सुबह छह बजे से शुरू कर रहे हैं.
#Jawan ADVANCE BOOKING STATUS
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 4, 2023
NOTE: Tickets sold for *Thu* / *Day 1* at NATIONAL CHAINS… Update: Mon, 10.45 am
⭐️ #PVR + #INOX: 203,000
⭐️ #Cinepolis: 43,000
⭐️ Total: 246,000 tickets sold 🔥🔥🔥#SRK #Nayanthara #VijaySethupathi #DeepikaPadukone #JawanAdvanceBooking
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
भारत के अलावा अमेरिका में भी फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने अमेरिका में 3.32 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अमेरिका के 524 लोकेशन में 2050 शोज के 26765 टिकट्स की बिक्री हुई है. वहीं, तमिलनाडु में 30,537 टिकट्स बिक चुके हैं. इनमें से 22,513 टिकट्स केवल राजधानी चेन्नई में बिके हैं. जवान को साउथ के डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस नयनतारा हैं.
11:07 AM IST