Golden Globe Awards 2023: RRR मूवी के 'Naatu-Naatu' गाने को मिला बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड, पढ़े डीटेल्स
Golden Globe Awards 2023: RRR के नाटू-नाटू को मिला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स मूवी से जुड़े लोग और भारत के लिए बेहद ही बड़ा पल है. गाने को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है.
Golden Globe Awards 2023: एसएस राजमौली, जूनियर एनटीआर और रामचरण के लिए इस साल की शुरुआत बेहद ही शानदार रही. साल की शुरुआत में ही इन तीनों की मूवी RRR के Naatu-Naatu सॉन्ग को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 का बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है. इससे पहले उनकी फिल्म RRR को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. RRR के नाटू-नाटू को मिला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स मूवी से जुड़े लोग और भारत के लिए बेहद ही बड़ा पल है. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इसकी घोषणा होने पर स्टारकास्ट और डायरेक्टर का गर्व से सीना चौड़ा होता हुआ दिखाई दे रहा है.
RRR के लिए बड़ा अचीवमेंट
बता दें कि मूवी के डायरेक्टर एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और रामचरण गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में RRR को रिप्रेजेंट कर रहे थे. इस मूवी ने जूनियर एनटीआर और रामचरण ने 1920 के ब्रिटिश राज के समय भारत के स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा इस मूवी में आलिया भट्ट, अजय देवगन के साथ-साथ ब्रिटिश एक्टर रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस शामिल थे.
The winner for Best Song - Motion Picture is @mmkeeravaani for their song "Naatu Naatu" featured in @RRRMovie! Congratulations! 🎥✨🎵 #GoldenGlobes pic.twitter.com/ENCUQEtns3
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 11, 2023
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इस कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ था 'Naatu-Naatu'
नाटू नाटू के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी ने घोषणा के बाद स्टेज पर जाकर ट्रॉफी ली और इसके बाद गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड को साथ लेकर एक पोज भी दिया. इस सॉन्ग को बोस्ट सॉन्ग (मोशन पिक्चर) की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था.
And the GOLDEN GLOBE AWARD FOR BEST ORIGINAL SONG Goes to #NaatuNaatu #GoldenGlobes #GoldenGlobes2023 #RRRMovie
— RRR Movie (@RRRMovie) January 11, 2023
pic.twitter.com/CGnzbRfEPk
ग्लोबल लेवल पर मूवी ने कितना कमाया
मूवी की कमाई की बात करें तो आरआरआर ने ग्लोबल लेवल पर 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी. पहले ही न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवॉर्ड्स में राजामौली बेस्ट डायरेक्टर समेत कई इंटरनेशनल ऑनर जीत चुकी है. इसके अलावा RRR ऑस्कर की तमाम कैटेगरी में भी शॉर्टलिस्ट हुई है.
09:01 AM IST