Festive Season OTT Movies: 'फोर मोर शॉट्स 3' से 'ट्रिपलिंग सीजन 3' तक, इस फेस्टिव सीजन देखें ये फिल्में और वेब सीरीज
Festive Season OTT Movies: इनकी कहानी में ढेरों सस्पेंस और थ्रिलर भरा हुआ है. आइए बिना देर किए आपको इस हफ्ते रिलीज हो रही फिल्मों और वेब सीरीज के नाम बताते हैं.
Festive Season OTT Movies: त्योहारी सीजन है ऐसे में OTT का मजा न लिया जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता. ओटीटी अपने पिटारे में हर हफ्ते दर्शकों को लिए बेहद खास मूवी और वेब सीरीज लेकर आता है. इस बार आप दिवाली, भाई दोज, छट पूजा के खास मौके पर ये फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं. क्योंकि दर्शकों को लंबी छुट्टियां मिलने वाली हैं, ऐसे में नेटफ्लिक्स, जी5 से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो और अमेजन प्राइम तक ने खास तैयारी की है. ऐसे में अगर आप नईनई फिल्में और सीरिज देखने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. दीवाली के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज धमाका करने आ रही है. इनकी कहानी में ढेरों सस्पेंस और थ्रिलर भरा हुआ है. आइए बिना देर किए आपको इस हफ्ते रिलीज हो रही फिल्मों और वेब सीरीज के नाम बताते हैं.
लाइगर
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर तेलुगु फिल्म लाइगर अब हिंदी भाषा में स्ट्रीम की जा रही है. तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में फिल्म पहले ही प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो चुकी है. इस फिल्म में विजय देवरकोंड और अनन्या पांडेय लीड रोल में हैं. पुरी जगन्नाथ निर्देशित फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया.
फोर मोर शॉट्स प्लीज 3
फोर मोर शॉट्स प्लीज का पहला सीजन साल 2019 और दूसरा सीजन साल 2020 में आया था. अब तीसरे सीजन के साथ फोर मोर शॉट्स प्लीज 3 21 अक्टूबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रहा है. मुख्य स्टार कास्ट में शायोनी गुप्ता, कीर्ति कुल्हरी, बानी जे और मानवी गगरू शामिल हैं. इस बार प्रतीक बब्बर, सुशांत सिंह, जिम सरभ, रोहन मेहरा और नल भूपलम भी स्टार कास्ट का हिस्सा हैं.
ट्रिपलिंग सीजन 3
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रिपलिंग का तीसरा सीजन Tripling Season 3 स्ट्रीम किया जा रहा है. यूजर इसे टीवीएफ प्ले पर भी देख सकते हैं. सुमीत व्यास, मानवी गगरू, अमोल पाराशर, कुणाल रॉय कपूर, कुमुद मिश्रा, शरनाज पटेल मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह एक परिवार की कहानी है. चंदन, चंचल और चितवन अपने मातापिता के अलग होने की खबर सुनकर सदमे में आ जाते हैं.
नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल
साउथ सुपरस्टार नयनतारा की शादी पर बनी डॉक्यूमेंट्री नयनतारा बियॉन्ड द फेयरी टेल दीपावली के दिन रिलीज होगी, उनकी शादी में रजनीकांत से लेकर शाहरुख खान और कई बड़े स्टार्ट शामिल हुई थीं. बता दें कि नयनतारा ने इसी साल डायरेक्टक विग्नेश शिवन से शादी की थी.
मोनिका ओ माय डार्लिंग
सस्पेंस थ्रिलर से भरी फिल्म मोनिका, ओ माय डार्लिंग दिवाली पर धमाका करने आ रही है. इसमें राजकुमार राव के साथ हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर आया था जो फैंस को खुब पसंद आया है.
चोर निकल के भागा
अभिनेत्री यामी गौतम अभिनीत फिल्म चोर निकल के भागा दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. इसमें यामी के साथ विक्की कौशल के भाई सनी कौशल नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, यह एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है.
कटहल
सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म कटहल भी दिवाली के मौके पर लोगों को गुदगुदाने आ रही है. इसका टीजर काफी मजेदार है. इस फिल्म में सान्या के अलावा पवन जोशी और विक्रम प्रताप जैसे अभिनेता नजर आएंगे.
बिम्बिसार
बिम्बिसार तेलुगु भाषा की हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म है, जो जी5 पर स्ट्रीम होने जा रही है. यह फिल्म अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. नंदमूरि कल्याण राम, कैथरीन ट्रेसा, संयुक्ता मेनन और प्रकाश राज ने मुख्य किरदार निभाये हैं.
हाउस ऑफ द ड्रैगन
24 अक्टूबर को सुबह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हाउस ऑफ द ड्रैगन House Of The Dragon का दसवां और फिनाले एपिसोड रिलीज कर दिया जाएगा। यह गेम ऑफ थ्रोंस की प्रीक्वल सीरीज है, जिसमें 200 साल पहले की कहानी दिखायी गयी है.
09:37 AM IST