रिलीज के पहले शाहरुख खान की 'डंकी' को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस OTT प्लेटफॉर्म पर आ रही है फिल्म
Dunki OTT Release: शाहरुख खान की फिल्म डंकी को लेकर बड़ा अपडेट आया है. रिलीज के पहले पता चल गया है कि फैंस इस फिल्म को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
Dunki OTT Release: शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट डंकी को लेकर आने की तैयारी में हैं. पठान की हालिया सफलता और राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) का सथ मिलने से फिल्म की सक्सेस को लेकर उम्मीदें और बढ़ जाती हैं. फिल्म इस साल के अंत में 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में आने वाली है, लेकिन फिल्म की रिलीज के पहले ही शाहरुख के फैंस के लिए एक बड़ा अपडेट आ गया है. ये फिल्म सिनेमाघरों के बाद किस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी इसका पता चल गया है. जी हां, आइए आपको बताते हैं शाहरुख की Dunki के ओटीटी का पता.
जियो स्टूडियोज ने किया धमाका
Jio Studios ने बुधवार को अचानक से एक बड़ा धमाका करते हुए बताया कि शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' उनके प्लेटफॉर्म पर आएगी. नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम या हॉटस्टार जैसे पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म को पीछे छोड़ते हुए Jio Studios ने शाहरुख के फैंस के लिए ये बड़ा ऐलान कर दिया.
Fasten your seat belts! Jio Studios, India’s biggest content studio, unveils its incredible content slate of 100 stories with the biggest stars and top makers from India as well as exciting new talent. https://t.co/ifnN8Cu2CW
— Jio Studios (@jiostudios) April 12, 2023
ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हीरानी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राजकुमार हीरानी (Rajkumar Hirani), जिन्होंने 3 इडियट्स, मुन्नाभाई फ्रैंचाइज़ी, पीके और संजू जैसी बड़ी कमर्शियली सक्सेसफुल फिल्में देकर इंडस्ट्री में एक बेंचमार्क सेट किया है, वह अब शाहरुख (Shah Rukh Khan) के साथ अपने ड्रीम प्रोडेक्ट पर काम कर रहे हैं.
तापसी पन्नू भी हैं शामिल
इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) मुख्य भूमिका में हैं. बता दें कि इस फिल्म को राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लन ने लिखा है, जिसका निर्माण राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) और गौरी खान कर रहीं है. यह फिल्म Dunki अप्रैल, 2022 से फ्लोर्स पर जा चुकी है और जहां तक फिल्म के नेक्स्ट शेड्यूल की बात करें तो उसकी शूटिंग पंजाब में बड़े पैमाने पर की जाएगी. शाहरुख और हिरानी की यह फिल्म डंकी 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
पठान ने फिर से चमकाए शाहरुख के सितारे
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म पठान ने एक बार फिर से बता दिया कि क्यों शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान कहा जता है. फिल्म शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित होते हुए बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का तूफान लेकर आई है. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:34 PM IST