डंकी को लेकर फैंस में दिखा क्रेज, अब तक इतने हजार बिके टिकट, सालार की एडवांस बुकिंग ने कमाए करोड़ो
Dunki Advance booking: शाहरुख खान की 'डंकी' की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है. यह फिल्म 21 दिसंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
डंकी को लेकर फैंस में दिखा क्रेज, अब तक इतने हजार बिके टिकट, सालार की एडवांस बुकिंग ने कमाए करोड़ो
डंकी को लेकर फैंस में दिखा क्रेज, अब तक इतने हजार बिके टिकट, सालार की एडवांस बुकिंग ने कमाए करोड़ो
Dunki Advance booking: शाहरुख खान की फिल्म डंकी क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. इस फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग 16 दिसंबर से शुरु हो गई है. जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान की फिल्म डंकी के नेशनल चेन्स में फिल्म के 69834 टिकट बिक चुके हैं.
#Dunki has sold 25500 Tickets at National Chains till 12 PM.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 17, 2023
BRILLIANT START
South Market & Mass Territories advance has started to open, will see big escalation in bookings now. #ShahRukhKhan pic.twitter.com/3it4Arag9m
यहां से बुक कर सकते हैं टिकट
Dunki फाइनल एडवांस बुकिंग के मामले में 2023 की टॉप फिल्मों को चुनौती देगी. अगले 3 दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी. डंकी की टिकट आप पेटीएम से बुक कर सकते हैं. इसके अलावा BookMyShow ऐप से टिकट बुक कर सकते हैं. INOX ऐप पर भी टिकट उपलब्ध है. पीवीआर से भी आप ऑफ़र और छूट के साथ बुकिंग कर सकते हैं.
यहां से बुक कर सकते हैं टिकट
डंकी की टिकट आप पेटीएम से बुक कर सकते हैं. इसके अलावा BookMyShow ऐप से टिकट बुक कर सकते हैं. INOX ऐप पर भी टिकट उपलब्ध है. पीवीआर से भी आप ऑफ़र और छूट के साथ बुकिंग कर सकते हैं.वहीं प्रभास की सालार की एडवांस बुकिंग की बात करें तो पूरे उत्तर भारत में बुकमायशो और पेटीएम पर एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है. यह फिल्म 22 दिसंबर को पांच भाषाओं तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, तमिल और मलयालम में रिलीज हो रही है. अनुमान है कि यह फिल्म भारत में 2500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। रिलीज की तारीख के करीब आंकड़े बढ़ने की उम्मीद है.
एडवांस बुकिंग ने की करोड़ो की कमाई
सालार ने रविवार सुबह तक पूरे भारत में लगभग 2.14 करोड़ रुपये के 100,000 से अधिक टिकट बेचे हैं. इसमें से फिल्म ने क्रमशः 56,209 टिकट और 28,295 टिकट अपने तेलुगु और मलयालम 2डी संस्करणों के लिए बेचे हैं. यह फिल्म प्रशांत नील द्वारा निर्देशित की गई है. तेलुगु और मलयालम 2डी संस्करणों ने क्रमशः 56,209 और 28,295 टिकट बेचे हैं. हिंदी संस्करण ने 9,803 टिकट बेचे हैं, और तमिल और कन्नड़ 2डी संस्करण ने क्रमशः 1,828 और 1,841 टिकट बेचे हैं.
डंकी को लेकर बड़ी उम्मीद
राजकुमार हिरानी की फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल जैसे अद्भुत कलाकार शामिल हैं. डंकी 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने न्यूनतम कट्स के साथ फिल्म की एडवांस बुकिंग को मंजूरी दे दी है. डंकी को यू/ए प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है और यह फिल्म 2 घंटे और 41 मिनट की है. डंकी को अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लन ने लिखा है. इस फिल्म का ट्रेलर इस महीने की शुरुआत में जारी किया था.
क्या है फिल्म की कहानी?
यह फिल्म चार दोस्तों की कहानी है. इसके ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया कि शाहरुख खान ट्रेन की गेट पर खड़े होकर कहते हैं कि ये कहानी मैंने शुरू की थी, लालटू से! इसे ख़तम भी मैं ही करूंगा... अपने उल्लू दे पत्थरों के साथ. डंकी का ट्रेलर देखकर आपको यह समझ आ जाएगा कि ये एक यात्रा की कहानी है. जिसमें चार दोस्त हैं और उनकी पागलपन वाली दोस्ती के मजेदार किस्से. कई बार आपको इस फिल्म का ट्रेलर देखकर लगेगा कि यह आपकी कहानी से मिलती जुलती है.
05:51 PM IST