फिल्म इंडस्ट्री पर मंडरा रहा है बड़ा संकट, नहीं सुधारी ये गलती तो बंद हो सकते हैं कई प्रोडक्शन हाउस
Box Office: साल 2024 में फिल्म इंडस्ट्री संघर्ष कर रही है. बॉलीवुड इस साल की पहली 300 करोड़ी फिल्म का इंतजार कर रहा है. हालांकि, ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म जगत गहरे संकट से गुजर रहा है.
Box Office: साल 2024 आधा बीत गया है. फिल्म इंडस्ट्री अभी भी साल की पहली 300 करोड़ी फिल्म का इंतजार कर रही है. इस दौरान बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही है. अब ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़ी समस्या स्टार्स, डायरेक्टर्स की फीस है. इस कारण फिल्म इंडस्ट्री पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में कई प्रोडक्शन हाउस बंद हो सकते हैं. गौरतलब है कि इस साल केवल एक फिल्म ने 100 करोड़ रुपए और एक फिल्म ने 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
Box Office: 120-150 करोड़ रुपए में बन रही है फिल्में, स्टार्स की भारी भरकम फीस बड़ी वजह
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक, बॉलीवुड फिलहाल एक गंभीर संकट का सामना कर रहा है. जिन फिल्मों की लागत 60-70 करोड़ रुपये होनी चाहिए, वे अब 120-150 करोड़ रुपये में बनाई जा रही हैं. इस बढ़ती लागत का मुख्य कारण सितारों की भारी भरकम फीस, डायरेक्टर की ऊंची फीस और अन्य बड़े ओवरहेड खर्च हैं. इसके विपरीत, रीजनल फिल्म इंडस्ट्री मात्र 20-40 करोड़ रुपये में उच्च गुणवत्ता वाली या उससे भी बेहतर फिल्में बना रहा है.
Box Office: बंद होने के कगार पर प्रोडक्शन हाउस और डिस्ट्रीब्यूटर
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने आगे कहा, 'बॉलीवुड में अगर यह प्रवृत्ति जारी रही, तो कई प्रोडक्शन हाउस और डिस्ट्रीब्यूटर बंद होने के कगार पर होंगे. यह समय है कि हिंदी फिल्म उद्योग में एक बड़ी सुधार की जाए ताकि स्थिरता और प्रॉफिटिबिलिटी बनी रख सके. उचित बजट और खर्च में संतुलन बनाकर ही इस संकट का समाधान निकाला जा सकता है.' गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बड़ी फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद सितारों की फीस को लेकर काफी बहस शुरू हो गई थी.
Box Office: मुंझ्या ने किय 80 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन, 50 करोड़ रुपए के करीब पहुंची चंदू चैंपियन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
जून के महीने में रिलीज हुई फिल्म मुंझ्या और चंदू चैंपियन ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक मुंझ्या ने 16 दिनों में 80.11 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, चंदू चैंपियन ने बॉक्स ऑफिस पर 49.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इसके अलावा इश्क विश्क 2 ने दो दिनों में 2.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इस हफ्ते दीपिका पादुकोण और प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज हो रही है.
03:21 PM IST