Box Office: खत्म नहीं हो रहा बॉक्स ऑफिस का सूखा, पिछले साल के मुकाबले 16 फीसदी घटा कलेक्शन
Box Office: साल 2024 के छह महीने बीत गए हैं. ये साल अभी तक बॉक्स ऑफिस के लिए बेहद सूखा रहा है. खासकर हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है. जानिए क्या कहते हैं आंकड़े.
Box Office: साल 2024 का आधा वक्त बीत गया है. साल 2023 के मुकाबले अभी तक बॉक्स ऑफिस के लिए ये साल सूखा रहा है. इस साल अब तक पिछले साल से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16 फीसदी कम रहा है. जून में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सबसे कम रहा है. गौरतलब है कि इस साल की सबसे बहुप्रतिक्षित फिल्म प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 गुरुवार को रिलीज हुई है. क्रिटिक्स की तरफ से निगेटिव रिव्यू के बावजूद फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है.
Box Office FY2024: 37 फीसदी से घटकर 33 फीसदी हुआ हिंदी भाषा वाली फिल्मों का हिस्सा
साल 2024 की पहली छमाई में हिंदी भाषा वाली फिल्मो का हिस्सा लगातार कम हुआ है. ये 37% से घटकर अब 33% पंहुच गया है. इस दौरान मलयालम और तमिल का हिस्सा लगातार बढ़ रहा है. इलेक्शन, IPL और टी20 विश्वकप 2024 के चलते फिल्में कम रिलीज हुई है. अभी तक फाइटर ने 243 करोड़ रुपए, हनु मान ने 240 करोड़ रुपए, शैतान ने 178 करोड़ रुपए, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने 99 करोड़ रुपए, क्रू ने 98 करोड़ रुपए, मुंझ्या ने 95.63 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
Box Office: 2023 के मुकाबले 2024 में हर महीने कितना हुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
महीना | 2024 | 2023 |
जनवरी | 934 करोड़ रुपए | 1388 करोड़ रुपए |
फरवरी | 685 करोड़ रुपए | 396 करोड़ रुपए |
मार्च | 1004 करोड़ रुपए | 670 करोड़ रुपए |
अप्रैल | 460 करोड़ रुपए | 619 करोड़ रुपए |
मई | 708 करोड़ रुपए | 761 करोड़ रुपए |
जून | 309 करोड़ रुपए |
1035 करोड़ रुपए |
Box Office Collection: Kalki 2898 AD ने पहले दिन किया 190 करोड़ रुपए कलेक्शन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड सभी भाषाओं में 190 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. भारत में हिंदी वर्जन ने 22.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक फिल्म ने साउथ से 85 करोड़ रुपए नेट कलेक्शन किया है. फिल्म नॉन हॉलिडे में रिलीज हुई है. इसके अलावा भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी20 विश्वकप 2024 के सेमीफाइनल मैच से भी फिल्म की कमाई प्रभावित हुई है. फिल्म को टाइर 2 और टाइर 3 सेंटर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
11:07 PM IST