Avatar 2 Box Office Collection: अवतार 2 के वीकेंड कलेक्शन ने मचाया धमाल, लेकिन नहीं तोड़ पाई इस भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड
Avatar 2 Box Office Collection: साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक Avatar The Way of Water ने पहले वीकेंड में 129 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
Avatar 2 Box Office Collection: जेम्स कैमरून (James Cameron) की फंतासी दुनिया पंडोरा लोगों को बेहद ही पसंद आ रही है. साल 2022 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक अवतार 2 (Avatar The Way of Water) ने सिनेमाघरों में धमाल मचा रखा है. फिल्म ने पहले वीकेंड में ही बड़ी आसानी से भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने 41 करोड़ रुपये के भारी भरकम कलेक्शन के साथ शुक्रवार को ओपनिंग की, जिसके बाद फिल्म ने पूरे हफ्ते अपनी रफ्तार बनाए रखी और वीकेंड बीतने के साथ ही 129 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. आइए देखते हैं जिस फिल्म (Avatar 2) को दर्शक इतना प्यार दे रहे हैं, आखिर उसके पहले हफ्ते की परफॉरमेंस कैसी रही है.
कैसा रहा अवतार 2 का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन
सैम वर्थिंगटन (Sam Worthington) और जोई सलदाना (Zoe Saldana) स्टारर फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही 129 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने शुक्रवार को 41 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग करने के बाद शनिवार को 42 करोड़ रुपये और रविवार को 46 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अवतार 2 (The Avatar Way of Water) का असली इम्तेहान सोमवार से शुरू होना है, जब कॉलेज और दफ्तर खुल जाने के बाद दर्शकों की संख्या में कमी आ सकती है. हालांकि अगले वीकेंड में क्रिसमस की छुट्टियों का पूरा फायदा फिल्म को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई फिल्म
अवतार 2 भले ही सिनेमाघरों में इस साल की सबसे सफल फिल्म साबित हो सकती है, फिर भी अगर ओपनिंग की बात करें, तो फिल्म KGF 2 के ओपनिंग के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई. कन्नड़ा सुपरस्टार यश की KGF 2 ने 53 करोड़ रुपये के विशाल कलेक्शन के साथ ओपनिंग किया था, जबकि अवतार 2 ने पहले दिन 41 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया.
अवतार 2 (Avatar The Way of Avatar) भारत में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन चुकी है. इसके पहले मॉर्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म Avengers: Endgame ने पहले दिन 53 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था. आगे आने वाले दिनों में लंबी छुट्टियों को देखते फिल्म को और फायदा हो सकता है.
03:40 PM IST