Adipurush Trailer Out: आदिपुरुष का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, नए VFX के साथ क्या फैंस को खुश करने में हुआ कामयाब
Adipurush trailer launch: आदि पुरुष का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर देखकर लग रहा है कि ये फिल्म काफी हिट होने वाली है. ये ट्रेलर की शुरुआत मंगल भवन अमंगल हारी से होती है.
Adipurush trailer launch: आदि पुरुष का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर देखकर लग रहा है कि ये फिल्म काफी हिट होने वाली है. ये ट्रेलर की शुरुआत मंगल भवन अमंगल हारी से होती है. ट्रेलर में मुख्य रूप से वनवास के समय को दिखाया गया है. शबरी के झूठे बेर खाते हुए राम और लक्ष्मण दिखाए गए हैं. इसके बाद हनुमान मिलन और तुरंत बाद ही जड़ी बूटी लाने वाला सीन दिखाया गया है.
#AdipurushTrailer out nowpic.twitter.com/aeTXJbcVBW
— Prabhas ™ (@Team_Prabhas) May 9, 2023
फिर किसी की पीछे से आवाज आती है जिसमें श्री राम के बारे में बताया गया है. कहा गया कि ये कहानी है मेरे प्रभु श्री राम की, उनकी जो मानव से भगवान बन गए. जिनका जीवन था मर्यादा का उत्साह नाम था राघव..जिनके धर्म ने तोड़ दिया अधर्म का अहंकार...गाथा उस रघुनंदन की, युग युगांतर से जीवित और जागृत ये कहानी है रामायण की..
राम के वनवास की दिखी झलक
ट्रेलर के बीच में रावण भिक्षा मांगने सीता के पास आता है और उन्हें हर कर ले जाता है. इसी बीच लक्ष्मण अपने भाई राम को कहते हैं कि आप अगर चाहे तो अयोध्या कि विशाल सेना आपकी मदद को आ सकती है. इस पर राम कहते हैं कि ये हमारे मर्यादा के खिलाफ है. हनुमान जी अंगूठी लेकर सीता माता के पास जाते हैं, उसकी भी झलक ट्रेलर में देखने को मिली है. लंका दहन और उस पर वानर सेना की चढ़ाई भी दिखाई गई है. सबसे लास्ट में मां सीता कहती हैं कि राघव ने मुझे पाने को शिव धनुष तोड़ा था अब उनको रावण का घमंड तोड़ना होगा..
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
16 जून को रिलीज होगी फिल्म
यह फिल्म 16 जून को रिलीज होने वाली है. फिल्म ‘आदिपुरुष’ में भगवान श्री राम का रोल एक्टर प्रभास और मां सीता का रोल कृति सेनन कर रही हैं. फिल्म की शूटिंग हिंदी और तेलुगू भाषा में एक साथ हुई है. फिल्म एनलिस्ट के मुताबिक यह मेगा बजट फिल्म है, जिसमें करीब 500 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है.
कई भाषाओं में रिलीज होगी आदि पुरुष
आदि पुरुष हिन्दी के अलावा तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, तमिल, उड़िया, बांग्ला जैसी क्षेत्रीय भाषा में रिलीज होगी. वहीं विदेशों में इसे चीनी, जापानी, अंग्रेजी, भासा (थाईलैंड की भाषा), कोरियाई भाषाओं में भी डब कर प्रदर्शित करने की खबर है.
03:34 PM IST