Adipurush फ्लॉप होने से स्पाइडरमैन को हुआ जबरदस्त फायदा, बॉक्स ऑफिस पर लगाई हाफ सेंचुरी
Box Office Collection: फिल्म आदिपुरुष के बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरने का फायदा हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' को मिला है. फिल्म के न सिर्फ शो दोगुने हो गए हैं बल्कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगा दी है.
Box Office Collection: रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर हर दिन औंधे मुंह गिर रही है. फिल्म की निगेटिव माउथ पब्लिसिटी का असर हर दिन के कलेक्शन पर साफ दिख रहा है. हालांकि, आदिपुरुष के कलेक्शन में गिरावट से हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' को फायदा हुआ है. फिल्म को चौथे सप्ताह में भारत में और अधिक शो मिल गए हैं. इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है.
Spiderman: Across the Spider Verse Collection: तीन हफ्तों में 50 करोड़ रुपए कलेक्शन
हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' ने भारत में तीन हफ्ते के बाद 50 करोड़ रुपये (ग्रॉस बॉक्स ऑफिस) की कमाई कर ली है. वहीं, ग्लोबाल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 500 मिलियन डॉलर की कमाई कर चुकी है. बयान में कहा गया है, थिएटरों ने अपने चौथे सप्ताह में शो की संख्या लगभग दोगुनी कर दी है, यहां तक कि आईमैक्स और 4डीएक्स स्क्रीन ने भी फिल्म के लिए अपने शो की संख्या बढ़ा दी है.
Spiderman: Across the Spider Verse Collection: क्रिकेटर शुभमन गिल ने दी है आवाज
'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' भारत में दो जून 2023 को रिलीज हुई थी. फिल्म के हिंदी और पंजाबी वर्जन में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी आवाज दी है. फिल्म हिंदी के अलावा अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी और बंगाली में रिलीज हुई थी. 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' ने अमेरिका में वीकेंड में ही 120.5 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था. ये साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Adipurush Box Office Collection: आदिपुरुष का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'आदिपुरुष' ने पहले दिन अपने हिंदी वर्जन में 37 करोड़ रुपये की कमाई की है. रिलीज के बाद से छठे दिन सभी भारतीय भाषाओं में केवल 7 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म की कमाई घटने और विवाद के बाद मेकर्स ने फिल्म में कई बदलाव किए हैं. आदिपुरुष से कई विवादित डायलॉग्स को बदल दिया गया है. वहीं, मेकर्स ने 22 अप्रैल और 23 अप्रैल 2023 को फिल्म के 3D वर्जन की टिकट्स केवल 150 रुपए में बेचने का फैसला किया है.
09:52 PM IST