Actor Mithilesh Chaturvedi Passed Away: नहीं रहे अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी, हार्ट अटैक से हुई मौत
Actor Mithilesh Chaturvedi Passes Away: आशीष चुतर्वेदी ने फेसबुक पर मिथिलेश की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे.'
Actor Mithilesh Chaturvedi Passes Away: दिग्गज अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) का निधन हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता ने 3 अगस्त की शाम अपने फैंस को अलविदा कह दिया है. बता दें दिल की बीमारी से अभिनेता जूझ रहे थे, जिसके चलते तबीयत खराब होने की वजह से उनका लखनऊ में इलाज करवाया जा रहा था. दरअसल कुछ दिन पहले ही उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद अपने ट्रीटमेंट के लिए वो अपने होमटाउन शिफ्ट हो गए थे. इस बात की पुष्टि उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर की है.
दामाद ने शेयर किया भावुक पोस्ट
मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन की खबर उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी. आशीष चुतर्वेदी ने फेसबुक पर मिथिलेश की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे, आपने मुझे दामाद नहीं बल्कि एक बेटे के तरह अपना प्रेम दिया, भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे.'
स्कैम 1992 से किया था डिजिटल डेब्यू
- मिथिलेश चतुर्वेदी ने बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'भाई भाई' से की थी.
- इसके बाद उन्होंने सत्ता, ताल, फिजा, रोड, कोई मिल गया, गांधी माय फादर और बंटी बबली जैसी फिल्मों में काम किया.
- मिथिलेश ने साल 2020 में आई फेमस वेब सीरीज 'स्कैम 1992' से OTT की दुनिया में कदम रखा था.
- इन सबसे हटकर उन्होंने थिएटर में भी काफी काम किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
इन फिल्मों में कर चुके हैं काम
मिथिलेश के निधन की खबर सुनते ही फिल्मी जगत में सन्नाटा छा गया है. अपने करियर में मिथिलेश चतुर्वेदी ने कई बड़ी और पॉपुलर बॉलीवुड फिल्में की हैं. उन्हें सनी देओल की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा', मनोज बाजपेयी की 'सत्या', शाहरुख खान की 'अशोका' समेत 'ताल', 'बंटी और बबली', 'कृष' और 'रेडी' में देखा गया था. लेकिन फिल्म 'कोई... मिल गया' में उनका काम सबसे ज्यादा पहचान में रहा. इस फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन के कंप्यूटर टीचर का किरदार निभाया था.
12:31 PM IST