Digilocker ने बनाया नया रिकॉर्ड...20 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा किया पार, जानिए आप कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (Ministry of Electronics & IT) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी है कि Digilocker ने 20 करोड़ यूजर्स के आंकड़े को पार कर लिया है.
डिजिलॉकर (Digilocker) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. डिजिलॉकर के यूजर्स अब 20 करोड़ से भी ज्यादा हो गए हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (Ministry of Electronics & IT) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी है. DigiLocker को डिजिटल इंडिया के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2015 में लॉन्च किया था. केवाईसी जरूरतों को पूरा करने के लिए Digilocker वन-स्टॉप सॉल्यूशन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.
Over 20 Crore Users on #DigiLocker! 🙌
— Ministry of Electronics & IT (@GoI_MeitY) October 4, 2023
A remarkable milestone, solidifying its position as the nation’s preferred #digital document repository.
Let's explore the incredible happenings within the @digilocker_ind ecosystem during 2022-2023. #20CrOnDigiLocker #DigitalIndia pic.twitter.com/0A05ppVOf0
वर्चुअल लॉकर है डिजिलॉकर
डिजिलॉकर वास्तव में एक वर्चुअल लॉकर है, इसे आप ऐप के तौर पर अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं. इस ऐप में आप अपने पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और अपने अन्य जरूरी सभी तरह के डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी को सेव कर सकते हैं. इस ऐप को काफी सुरक्षित माना जाता है. साधारण शब्दों में कहें तो डिजिलॉकर एक ऐसी ऐप है, जिसमें आप अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी को संभालकर रख सकते हैं. अगर आपके पास दस्तावेजों की हार्ड कॉपी नहीं है तो डिजिलॉकर ऐप में मौजूद सभी डॉक्यूमेंट्स को मान्य माना जाएगा.
कैसे कर सकते हैं डिजिलॉकर का इस्तेमाल
- डिजिलॉकर का इस्तेमाल एंड्रॉयड और आईफोन दोनों में किया जा सकता है. इसके लिए आपको एंड्रॉयड फोन में गूगल प्लेस्टोर में जाना होगा और आईफोन में ऐप स्टोर में जाना होगा.
- इसके बाद ऐप को इंस्टॉल करें. ऐप को ओपन करें और Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद क्रिएट अकाउंट पर जाकर जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर वगैरह जानकारीको सही-सही भरें.
- इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसको डालकर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करें. ओटीपी डालने के बाद आपका डिजिलॉकर अकाउंट सेटअप हो जाएगा. इसके बाद आप अपने डॉक्यूमेंट्स इसमें अपलोड कर सकते हैं.
वेबसाइट भी कर सकते हैं इस्तेमाल
आप चाहें तो https://digilocker.gov.in/ वेबसाइट के जरिए भी डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट बना सकते हैं. इसके लिए आपको वेबसाइट पर साइनअप करना होगा और इस पर जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी वगैरह सारी जानकारी देनी होगी. अकाउंट सेटअप होने के बाद आपको दोबारा होम पेज पर आना होगा और साइन इन करना होगा. साइन इन करते समय अपना मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालें. 6 अंकों वाला पिन डालें. इसके बाद आप लॉग इन कर लेंगे.
इन डॉक्यूमेंट्स को कर सकते हैं सेव
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
डिजिलॉकर में सेव सभी दस्तावेज सुरक्षित होने के साथ वैध माने जाएंगे. आप इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, 10वीं मार्कशीट 12 वीं मार्कशीट और ग्रेजुएशन मार्कशीट आदि जरूरी डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित करके रख सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:06 PM IST