नए फाइनेंशियल ईयर से बड़े काम का हो जाएगा DigiLocker, जानिए ये क्या है और कैसे आप कर सकते हैं इसका इस्तेमाल
DigiLocker को डिजिटल इंडिया के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2015 में लॉन्च किया था. हाल ही बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डिजिलॉकर को लेकर बड़ा ऐलान किया है. जानिए ये क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं.
नए फाइनेंशियल ईयर से बड़े काम का हो जाएगा DigiLocker, जानिए ये क्या है और कैसे आप कर सकते हैं इसका इस्तेमाल
नए फाइनेंशियल ईयर से बड़े काम का हो जाएगा DigiLocker, जानिए ये क्या है और कैसे आप कर सकते हैं इसका इस्तेमाल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी को बजट पेश किया है. बजट (Budget 2023) के दौरान डिजिलॉकर (DigiLocker) को लेकर भी वित्त मंत्री ने ऐलान किया है. अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि डिजिलॉकर और आधार को केवाईसी जरूरतों को पूरा करने के लिए वन-स्टॉप समाधान के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. यानी नए फाइनेंशियल ईयर में डिजिलॉकर बड़े काम की चीज होगी. DigiLocker को डिजिटल इंडिया के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2015 में लॉन्च किया था. आइए आपको बताते हैं कि क्या है डिजिलॉकर और कैसे करते हैं इसका इस्तेमाल.
क्या है डिजिलॉकर
डिजिलॉकर एक वर्चुअल लॉकर है, इसे आप ऐप के तौर पर अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं. इस ऐप में आप अपने पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और अपने अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी को सेव कर सकते हैं. इस ऐप को काफी सुरक्षित माना जाता है. साधारण शब्दों में कहें तो डिजिलॉकर एक तरह का सॉफ्ट कॉपी ऐप है, जिसमें आप अपने डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी को संभालकर रख सकते हैं. बजट 2023 में वित्त मंत्री ने कहा है कि हार्ड कॉपी नहीं होने पर भी डिजीलॉकर ऐप में मौजूद डॉक्यूमेंट्स मान्य होंगे. ऐसे में डिजीलॉकर ऐप का इस्तेमाल बढ़ेगा.
कैसे कर सकते हैं डिजिलॉकर का इस्तेमाल
- डिजिलॉकर का इस्तेमाल एंड्रॉयड और आईफोन दोनों में किया जा सकता है. इसके लिए आपको एंड्रॉयड फोन में गूगल प्लेस्टोर में जाना होगा और आईफोन में एपस्टोर में जाना होगा.
- इसके बाद होम पेज पर साइन अप करें. इसके बाद आपसे जन्मतिथि मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर वगैरह जानकारी मांगी जाएगी. इसको सही-सही भरें.
- इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसको डालकर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करें. ओटीपी डालने के बाद आपका डिजिलॉकर अकाउंट सेटअप हो जाएगा. आप चाहें तो https://digilocker.gov.in/ पर जाकर भी अकाउंट को साइनअप कर सकते हैं.
- साइनअप करने के बाद आपको दोबारा होम पेज पर आना होगा. इसके बाद साइन इन करके अपना मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालें. 6 अंकों वाला पिन डालें. इसके बाद आप लॉग इन कर लेंगे.
इन डॉक्यूमेंट्स को कर सकते हैं सेव
डिजिलॉकर में सेव सभी दस्तावेज सुरक्षित होने के साथ वैध माने जाएंगे. आप इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, 10वीं मार्कशीट 12 वीं मार्कशीट और ग्रेजुएशन मार्कशीट आदि जरूरी डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित करके रख सकते हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:10 AM IST