Dhanteras 2024 पर खरीदना है असली सोना तो मोबाइल में इंस्टॉल कर लीजिए ये ऐप, सब दूध का दूध और पानी का पानी कर देगा
Gold Purchasing Tips on Dhanteras 2024: धनतेरस पर सोना-चांदनी खरीदने का रिवाज है. अगर आप इस धनतेरस पर सोना खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो अपने मोबाइल में एक ऐप जरूर इंस्टॉल कर लें. इस ऐप की मदद से आप सोने की गुणवत्ता को जांच सकते हैं.
कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस (Dhanteras) का त्योहार मनाया जाता है. इसी दिन से 5 दिनों के दिवाली के त्योहार का आगाज होता है. धनतेरस के दिन को निवेश के लिहाज से बहुत अच्छा दिन माना जाता है. इस दिन लोग सोना-चांदी, प्रॉपर्टी, मकान वगैरह ऐसी चीजें खरीदते हैं जिनसे परिवार में समृद्धि बढ़े. इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर को है. आप भी इस धनतेरस पर अगर सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो अपने मोबाइल में पहले से एक ऐप को इंस्टॉल करके रख लें. असली सोने की परख करने में ये ऐप आपकी मदद करेगा और सब दूध का दूध और पानी का पानी करके रख देगा.
हम बात कर रहे हैं BIS Care App की, देश के नागरिकों को बेहतर उपभोक्ता सेवाएं देने के लिए सरकार ने BIS Care मोबाइल ऐप को लॉन्च किया था, ताकि ग्राहक अपने खून-पसीने की कमाई से खरीदे जाने वाले सामान की गुणवत्ता और शुद्धता की जांच कर सकें. सोना खरीदते समय इस ऐप की मदद से आप ये जांच सकते हैं कि सोने पर की गई हॉलमार्किंग वास्तव में असली है या नकली. कहीं ज्वैलर आपको चूना तो नहीं लगा रहा है. यहां जानिए ये ऐप कैसे करती है काम.
HUID की मदद से जांचते हैं हॉलमार्किंग
BIS Care App की मदद से हॉलमार्किंग को जांचने के लिए आपको ज्वैलरी के HUID नंबर की जांच करनी होगी. HUID का मतलब है हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर. ये नंबर 6 डिजिट का होता है और इसमें लेटर और डिजिट्स दोनों शामिल होते हैं. जब किसी ज्वैलरी की हॉलमार्किंग की जाती है तो उसे एक HUID नंबर अलॉट किया जाता है. HUID नंबर कभी भी दो ज्वैलरी पर नहीं होता.
कैसे करेंगे ऐप का इस्तेमाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सबसे पहले BIS Care App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें. इसके बाद ऐप को ओपन करके इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वगैरह डालें. ओटीपी के जरिए इसे वेरिफाई करें. वेरिफाई होने के बाद आप ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. जब आप इसके फीचर्स में जाएंगे तो आपको 'Verify HUID' का ऑप्शन मिलेगा. इस फीचर की मदद से आप सोने की शुद्धता को परख सकते हैं.
ध्यान रहे कि ज्वैलर्स आपको जो बिल देते हैं, उस पर HUID कोड लिखना अनिवार्य नहीं है, ऐसे में जिस स्टोर से आप सोना खरीद रहे हैं, उस स्टोर में आप HUID कोड पूछ सकते हैं. जैसे ही आप इस नंबर को ऐप में डालेंगे, आपके सामने ये क्लियर हो जाएगा कि हॉलमार्किंग असली है या नकली. इस ऐप के जरिए आप 14K, 18K, 20K, 22K, 23K और 24K ज्वेलरी की शुद्धता की जांच कर सकते हैं.
क्वालिटी से संतुष्ट नहीं तो करें शिकायत
अगर आपने हालमार्किंग वाली ज्वैलरी खरीदी है, लेकिन आप फिर भी उससे संतुष्ट नहीं हैं तो आप उसकी शिकायत भी इस ऐप के जरिए कर सकते हैं. इसके लिए आपको 'Complaints' के विकल्प पर जाना होगा. बता दें कि इस ऐप की मदद से सोने की शुद्धता की परख करने के साथ-साथ आप उन चीजों की भी क्वालिटी को जांच सकते हैं, जिन पर ISI मार्क का इस्तेमाल होता है.
12:33 PM IST