Akshaya Tritiya 2024 पर खरीदने जा रहे हैं सोना तो मोबाइल में रखें ये ऐप, धोखे की कहीं कोई गुजाइश ही नहीं रहेगी
Written By: सुचिता मिश्रा
Wed, May 08, 2024 11:21 AM IST
Akshaya Tritiya Gold Puchasing Tips: अक्षय तृतीया के मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में बरकत होती है. इस साल 10 मई को अक्षय तृतीया पड़ रही है. इस मौके पर तमाम लोग सोने की खरीददारी करेंगे. आज के समय में ये तो ज्यादातर लोगों को जानकारी है कि सोना हॉलमार्किंग वाला खरीदना चाहिए, लेकिन हॉलमार्किंग असली है या नकली, ये कैसे पहचानेंगें? यहां जानिए इसका तरीका.
1/5
मोबाइल में रखें ये ऐप
अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रह हैं तो अपने मोबाइल में BIS Care App को जरूर इंस्टॉल करें. इस ऐप की मदद से न सिर्फ आप असली हॉलमार्किंग का पता लगा सकते हैं, बल्कि उन सभी चीजों की गुणवत्ता की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं, जिन पर ISI मार्क होता है. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.
2/5
BIS Care App का इस्तेमाल कैसे करें
TRENDING NOW
3/5
कैसे जांचें हॉलमार्किंग असली है या नकली
4/5
ध्यान रखिए ये बात
5/5