Gold Hallmarking असली या नकली, कैसे पहचानें? Navratri पर खरीदना है सोना तो ऐसे करें हॉलमार्क का रिएलिटी चेक
Written By: सुचिता मिश्रा
Thu, Oct 03, 2024 10:11 AM IST
नवरात्रि का पर्व शुरू हो चुका है. शादी, सगाई, मुंडन जैसे तमाम शुभ कामों के लिए अक्सर लोग सोने-चांदी की खरीददारी नवरात्रि से शुरू करते हैं. चूंकि सोना काफी महंगी धातु है, इसलिए इसे खरीदते समय काफी सावधानी बरतना चाहिए. सोने की खरीददारी हमेशा हॉलमार्किंग देखकर करनी चाहिए. गोल्ड हॉलमार्किंग सोने की शुद्धता का प्रमाण है. भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क के जरिए सोने की शुद्धता की गारंटी दी जाती है. लेकिन आजकल सोने पर नकली हॉलमार्किंग के मामले भी काफी सामने आ रहे हैं. ऐसे में आपको ये समझ होनी बहुत जरूरी है कि हॉलमार्किंग असली है या नकली? जानिए आप कैसे हॉलमार्क का रिएलिटी चेक कर सकते हैं.
1/4
पहले समझें ये नियम
नियम के अनुसार ज्वैलर्स को सोने के गहने बेचने के लिए बीआईएस स्टैंडर्ड के मानकों को पूरा करना चाहिए. देश में हॉलमार्क अनिवार्य होने के बाद अब सिर्फ 14, 18 और 22 कैरेट सोने की ज्वैलरी ही बेचे जाने का नियम है यानी अगर आप ज्वैलरी खरीदने जाते हैं तो वो आपको 14, 18 और 22 कैरेट में ही मिलेगी. अगर आपको कोई 20 या 21 कैरेट की ज्वैलरी दिखाता है तो समझ लीजिए दाल में कुछ काला है. इसके अलावा ये हमेशा याद रखें कि 24 कैरेट के सोने को सबसे शुद्ध सोना माना जाता है, लेकिन इससे आभूषण तैयार नहीं होते. ऐसे में अगर कोई ज्वैलर 24 कैरेट के सोने की ज्वैलरी की बात कर रहा है तो वो आपको चूना लगा रहा है.
2/4
कैसे करें हॉलमार्क की पहचान?
हॉलमार्क ज्वैलरी पर BIS का तिकोना निशान देखें. इसके अलावा आप 6 अंकों का हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID नंबर चेक करें. इस कोड में लेटर और डिजिट्स शामिल होते हैं. एक HUID नंबर की दो ज्वैलरी नहीं हो सकतीं. इसके अलावा कैरेट का नंबर देखें. 22 कैरेट सोने पर 916, 18 कैरेट के सोने पर 750 और 14 कैरेट के सोने पर 585 नंबर लिखा होता है, इन अंकों को देखकर आप पहचान सकते हैं कि सोना कितने कैरेट का है.
TRENDING NOW
3/4
हॉलमार्क असली है, इसकी पहचान कैसे करें?
भारतीय मानक ब्यूरो के बनाए BIS Care App की मदद से भी आप ज्वैलरी की जांच कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा. इसमें अपना नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी देनी होगी और अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ओटीटी के जरिए वेरिफाई करना होगा. इसके बाद आप ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. चेक करने के लिए Verify HUID में जाकर ज्वैलरी का HUID नंबर डालें. अगर ज्वैलरी असली होगी तो ऐप में उसकी शुद्धता, प्रोडक्ट का नाम जैसी तमाम डीटेल्स आपके सामने आ जाएंगीं.
4/4