Dhanteras 2022: धनतेरस पर बरतन ला रहे हैं तो हो जाइए सावधान! समझ लीजिए शुभ-अशुभ की पहेली
Dhanteras 2022: धनतेरस पर अगर आप कोई भी बरतन की खरीदारी कर रहे हैं तो उसमें इन शुभ चीजों को जरूर डालना चाहिए. पंडित जी की तरफ से बताई गई इन टिप्स के जरिए शुभ काम की करें शुरुआत.
Dhanteras 2022: त्योहारी सीजन चल रहा है. ऐसे में कार्तिक त्रयोदशी के दिन इस साल 23 अक्टूबर को ही धनतेरस मनाई जाएगी. कहा जाता है कि धनतेरस के इस पावन अवसर पर हर साल लोग सोना-चांदी, धनिया, झाडू और नई वस्तुएं खरीदते हैं. पंडित जी के अनुसार, धनतेरस की पूजा में किन-किन चीज़ों का होना शुभ माना जाता है और किन-किन चीज़ों का अशुभ. यहां जानेंगे सबकुछ.
बता दें, इस शुभ अवसर पर शुभ मुहूर्त में खरीदारी कर माता लक्ष्मी, भगवान धनवंतरी और धन कुबेर की पूजा करते हैं. धनतेरस पर बहुत से लोग बर्तनों की भी खरीदारी करते हैं, जो कि अमृक कलश के समान माना जाता है. इसलिए इन बर्तनों का घर में प्रवेश खाली नहीं होना चाहिए. इसका मतलब ये कि इन बर्तनों में आपको कुछ न कुछ जरूर डालकर रखना चाहिए. आइए जानते हैं खरीदे हुए नए बर्तनों में आपको कौन सी शुभ चीज़ें डालनी चाहिए.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ये भई पढ़ें- धनतेरस कब है, 22 या 23 अक्टूबर? कनफ्यूज न हों, पंडित जी से जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त
चावल
घर हो या मंदिर, शादी हो या फिर कोई भी धार्मिक अनुष्ठान, चावल के बिना कोई भी पूजा संपन्न नहीं हो पाती है. इसे सनातन धर्म में अक्ष कहा जाता है. अक्षत देवी-देवताओं को भी अर्पित किया जाता है. इसका प्रयोग देवी-देवताओं को चढ़ने वाली खीर और मिठाई में भी होता है.
जल
धनतेरस के अवसर पर अगर आप बरतन की खरीदारी कर रहे हैं, तो उसमें आप जल भरकर घर ला सकते हैं. सनातन धर्म में जल का विशेष महत्व होता है. इसे देवता के रूप में स्वीकार किया जाता है. बरतन में जब आप जल भरेंगे, तो उसमें थोड़ा सा गंगाजल मिलाया जा सकता है. जल के अलावा आप उसमें शहर या दूध भी डाल सकते हैं.
सात तरह के अनाज
धनतेरस (Dhanteras 2022) के बर्तन में अगर आप 7 प्रकार के अनाज लेकर आएं है, तो ये शुभ होगा. इस बर्तन में आप जौ, सफेद तिल, धान, गेहूं, काला चना, मूंग या मसूर दाल भी लेकर आ सकते हैं. इसका प्रयोग देवी-देवताओं को चढ़ने वाली खीर और मिठाई में भी होता है, जिस प्रसाद को श्रद्धालुओं में भी वितरित किया जाता है.
12:14 PM IST