Traffic Police Advisory: शादियों के सीजन पर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, अगले एक महीने तक इन रूट्स पर जाने से बचें
Delhi Traffic Advisory on Wedding Season: दिल्ली पुलिस द्वारा शादियों को सीजन के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत कई रास्तों में जाने से बचने के लिए कहा है. साथ ही इस सीजन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी गई है.
Delhi Traffic Advisory on Wedding Season: देव उठनी एकादशी के साथ देशभर में शादी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है. अगले 23 दिन में देशभर में लगभग 35 लाख शादियां होंगी. शादी का ये सीजन 15 दिसंबर 2023 तक चलेगा. इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था के लिए सख्त इंतजाम किए हैं. शादी के सीजन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि शादी के सीजन के कारण कुछ रोड में काफी ज्यादा ट्रैफिक होगा. किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए एडवाइजरी का पालन करें.
Delhi Traffic Advisory on Wedding Season: मंदिर मार्ग , न्यू रोहतक रोड समेत इन रास्तों में जाने से बचें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक मंदिर मार्ग, धौलाकुआं से राजोकरी जाने वाले NH-48, पालम रोड, मातादीन मार्ग, बिजवासन-नजफगढ़ रोड के रास्तों में जाने से बचें. एडवाइजरी के मुताबिक मायापुरी चौक से लाजवंत चौक तक सतगुरु राम सिंह मार्ग तक, जाखिरा से द्वारका मोड़ तक नजफगढ़ रोड, रामा रोड, रोड नंबर 28 शिवाजी प्लेस, विशाल एनक्लेव, राजा गार्डन, जीटी रोड शाहदरा, पंजाबी बाग से नांगलोई रोड तक जाने वाली न्यू रोहतक रोड, कांझावाला रोड पर जाने से बचें.
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) November 23, 2023
Due to marriage season, some roads will experience a heavy volume of traffic. Kindly follow the advisory to avoid any inconvenience.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/hKOGHxu8Lz
Delhi Traffic Advisory on Wedding Season: गुरुद्वारा नानक पियाओ साहिब से मुखबारा चौक समेत इन मार्गों में जाने से बचें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक गुरुद्वारा नानक पियाओ साहिब से मुखबारा चौक तक जाने वाली जीटी करनाल रोड, मधुबन चौक से रिठाला चौक तक जाने वाली भगवान महावीर मार्ग, शनि मंदिर NH-44 से पल्ला बख्तवारपुर चौक तक जाने वाली बख्तवारपुर रोड, नजफगढ़ फिरनी रोड, पालम फ्लाई ओवर से राजापुरी रेड लाइट रोड नंबर 201 द्वारका, डाबरी पालम रोड, मुकारबा चौक से सिंघु बॉर्डर जाने वाले NH-44, आजाद पुर से R/A पंजाबी बाग जाने वाली रिंग रोड में न जाएं.
Delhi Traffic Advisory on Wedding Season: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, दिल्ली मेट्रो का करें इस्तेमाल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक शादियों के सीजन में ट्रैफिक से बचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे डीटीसी बस, दिल्ली मेट्रो आदि का इस्तेमाल करें. पार्किंग स्थल पर ही अपनी गाड़ियां पार्क करें. सड़क के किनारे गाड़ी पार्क न करें, ये ट्रैफिक के प्रवाह को प्रभावित करता है. आम पब्लिक खासकर मोटर साइकिल चलाने वालों को सलाह दी जाती है कि धैर्य रखें. ट्रैफिक नियमों का पालन करें, वहीं, ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें. वहीं, असुविधा से बचने के लिए यात्रा की योजना पहले ही बना लें.
08:14 PM IST