Delhi Weather: पूरे हफ्ते मौसम रहेगा सुहावना, इन दो दिनों में तेज बारिश और तूफान के आसार, IMD का अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 31 जुलाई तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना लगातार बनी हुई है, जिसके चलते पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी और अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक पहुंच सकता है.
उमसभरी गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर को अब बारिश से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग का कहना है कि ये राहत अभी पूरे हफ्ते बनी रहेगी. आने वाले अगले 7 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए मौसम सुहावना रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना लगातार बनी हुई है, जिसके चलते पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी और अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक पहुंच सकता है.
आसमान में बादल और हल्की बारिश
मौसम विभाग की मानें तो 25 जुलाई को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहेगा, साथ ही आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश का सामना लोगों को करना पड़ेगा. 26 जुलाई को भी मौसम कुछ ऐसा ही रहने वाला है, लेकिन पारे में कुछ बढ़ोतरी जरूर दर्ज की जाएगी. इस बीच अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है.
इन दो दिनों में तेज बारिश और तूफान के आसार
इसके बाद 27, 28 और 29 जुलाई तक मौसम एनसीआर वालों के लिए सुहावना ही बना रहेगा. ऐसे में अधिकतम पर 35 डिग्री और न्यूनतम पर 27 और 26 डिग्री के आसपास बना रहेगा. 30 और 31 जुलाई को तेज बारिश और तूफान की आशंका जताई गई है, जिसकी वजह से पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी.
कई दिनों से गर्मी की मार झेल रहे हैं लोग
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
गौरतलब है कि बीते दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहे एनसीआर वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. कुछ दिन पहले हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट जरूर दर्ज की गई थी लेकिन उमस और गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल था. लगातार 7 दिनों तक अगर एनसीआर में ऐसे ही हल्की बारिश होती है तो लोगों के लिए मौसम सुहावना हो जाएगा. लेकिन अगर भारी बारिश होती है तो एनसीआर में लोगों को जगह-जगह जल भराव और जाम का भी सामना करना पड़ेगा.
10:56 AM IST