दिल्ली में सांस लेना हुआ दूभर, वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में, आनंद विहार का AQI 448
CPCB के मुताबिक आनंद विहार इलाके में AQI 448 दर्ज किया गया. पूरी दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए दिल्ली में सभी प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है साथ ही लोगों कम से कम बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है.
आनंद विहार इलाके में AQI- 448, जहांगीरपुरी में 421, द्वारका सेक्टर-8 में 435 और आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के आसपास 421 दर्ज किया गया.
आनंद विहार इलाके में AQI- 448, जहांगीरपुरी में 421, द्वारका सेक्टर-8 में 435 और आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के आसपास 421 दर्ज किया गया.
देश की राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' स्तर पर पहुंच चुका है. शुक्रवार को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर की एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ कैटेगरी में दर्ज हुई. वहीं आज 4 नवंबर की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक आनंद विहार इलाके में AQI 448 दर्ज किया गया. मौजूदा स्थिति को देखते हुए दिल्ली में सभी प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है साथ ही लोगों कम से कम बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है.
इन इलाकों में AQI 400 के पार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, पूरी दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है. आनंद विहार इलाके में AQI- 448, जहांगीरपुरी में 421, द्वारका सेक्टर-8 में 435 और आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के आसपास 421 दर्ज किया गया. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर का इलाका आज भी स्मॉग की चादर में लिपटा हुआ है.
#WATCH | pic.twitter.com/tBs1YWaY3n
— ANI (@ANI) November 4, 2023
गोपाल राय ने आनंद विहार का लिया जायजा
दिल्ली के आनंद विहार में सबसे ज्यादा प्रदूषण का स्तर देखा जा रहा है. इसी को देखते हुए मंत्री गोपाल राय ने आनंद विहार बस अड्डे का निरिक्षण किया. इस दौरान आनंद विहार बस अड्डे पर यूपी से आई डीजल बसें दिखीं. इसे देखकर गोपाल राय में ट्रेंसपोर्ट विभाग को फटकार लगाई. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में सिर्फ इलेक्ट्रिक और CNG बसें हैं, लेकिन यूपी से प्रतिबंधित बीएस 3 और बीएस 4 वाहन आनंद विहार बस डिपो में भेजे जा रहे हैं. मेरा उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि ऐसे वाहनों को भेजना बंद करे जो इतना धुआं छोड़ते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लागू रहेंगी ये पाबंदियां
राष्ट्रीय परियोजनाओं के अलावा सभी तरह की निर्माण गतिविधियां बंद रहेंगी. सड़कों की झाड़ू से सफाई नहीं होगी. नियमित तौर पर पानी का छिड़काव किया जाएगा. बस समेत सभी तरह के सार्वजनिक वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी. पत्थरों की कटाई जैसी गतिविधियों पर रोक रहेगी. हॉट मिक्स प्लांट व ईंट के भट्ठे चलाने पर रोक लगी रहेगी. बीएस-3 के पेट्रोल व बीएस-4 के चार पहिया डीजल वाहन नहीं चलेंगे. दिल्ली के सभी स्कूल में पांचवी कक्षा तक छुट्टी रहेगी. दिल्ली में प्रदूषण के चलते ग्रैप-3 लागू होने के बाद दिल्ली मेट्रो ने अपने फेरे बढ़ा दिये हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:26 AM IST