CUET UG Exam 2023 City information slip: आज जारी होगा सीयूईटी यूजी परीक्षा की सिटी स्लिप, 5 जून से होगी परीक्षा
CUET UG Exam 2023 City information slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी यूजी परीक्षा की सिटी स्लिप आज जारी कर दिया जाएगा. जानिए कैसे डाउनलोड करें सीयूईटी 2023 की सिटी स्लिप.
CUET UG Exam 2023 City information slip: आज जारी होगा सीयूईटी यूजी परीक्षा की सिटी स्लिप, 5 जून से होगी परीक्षा
CUET UG Exam 2023 City information slip: आज जारी होगा सीयूईटी यूजी परीक्षा की सिटी स्लिप, 5 जून से होगी परीक्षा
CUET PG 2023 City Information slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज किसी भी समय सीयूईटी पीजी 2023 का सिटी स्लिप जारी कर सकता है. एनटीए ने कहा है कि जो छात्र सीयूईटी पीजी 2023 की परीक्षा देने वाले हैं, वह cuet.smarth.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए 4 जून को परीक्षा होने वाली है.
CUET-PG 2023: NTA is working on releasing the city information slips on 31st May for CUET-PG starting on 5th June.#CUET
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) May 29, 2023
CUET PG 2023 City Information slip: आज जारी होगी सिटी स्लिप
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा की सिटी स्लिप 31 मई 2023 को जारी होगी. पहले ये स्लिप 30 अप्रैल 2023 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन किसी कारण से इसे देर से जारी किया गया.
CUET PG 2023 City Information slip: दो शिफ्टों में होंगे एग्जाम
सीयूईटी के एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट शाम तीन बजे से पांच बजे तक होगी. परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी.
CUET PG 2023 City Information slip: हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
अगर आपको एडमिड कार्ड में कोई समस्या हो तो आप दिए गए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. किसी भी समस्या के लिए उम्मीदवार एनटीए की हेल्पलाइन 011-40759000 / 011 – 69227700 पर फोन करके या जारी की गई आईडी cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल करके संपर्क कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप (How to Download CUET UG Exam city slip at cuet.samarth.ac.in)
- आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर विजिट करें.
- होम पेज पर city intimation slip लिंक पर क्लिक करें.
- अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स को दर्ज करें.
- सिटी स्लिप आपके सामने आ जाएगी.
- भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट अपने पास रख लें.
08:35 AM IST