केरल में सामने आया COVID 19 के JN.1 सब वेरिएंट का केस, 79 साल की महिला संक्रमित, क्या है घबराने वाली बात?
Kerala COVID 19 Cases: केरल में कोविड 10 के सबलीनिएज JN.1 का एक मामला सामने आया है. केरल की रहने वाली महिला इससे संक्रमित हुई हैं. जानिए क्या कहा सरकार ने.
Kerala COVID 19 Cases: केरल में आठ दिसंबर को कोविड-19 के सबलीनिएज JN.1 का एक मामला सामने आया है. 79 वर्षीय महिला के नमूना की 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर जांच की गई थी, जो संक्रमित पाया गया है. पिछले कुछ हफ्ते में केरल में कोविड 19 के केस में बढ़ोत्तरी हुई है. देश में कोविड-19 के वर्तमान में 90 प्रतिशत से अधिक मामले गंभीर नहीं हैं और संक्रमित लोग अपने घरों में ही आइसोलेशन में रह रहे हैं.
Kerala COVID 19 Cases: 13 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलेगी मॉक ड्रिल, प्वाइंट ऑफ एंट्री का हो रही मॉनिटरिंग
केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय केरल के हेल्थ डिपार्टमेंट से रेगुलर टच में है. केंद्र और राज्य मिलकर प्वाइंट्स ऑफ एंट्री की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक नियमित अभ्यास के तहत मॉक ड्रिल चल रही है. इसमें राज्यों में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं, पब्लिक हेल्थ और अस्पताल की तैयारी के उपायों का आंकलन किया जा रहा है. 13 दिसंबर से शुरू हुई मॉक ड्रिल जिले के डीएम की देखरेख में की जा रही है. ये मॉक ड्रिल 18 दिसंबर 2023 तक चलेगी.
Kerala COVID 19 Cases: इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों के हल्के लक्षण, तमिलनाडु में भी मिला था एक केस
79 वर्षीय महिला में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों (ILI) के हल्के लक्षण थे और वह कोविड-19 से उबर चुकी है. इससे पहले, सिंगापुर में एक भारतीय यात्री में JN.1 संक्रमण का पता चला था. यह व्यक्ति तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले का मूल निवासी है और उसने 25 अक्टूबर को सिंगापुर की यात्रा की थी. तिरुचिरापल्ली जिले या तमिलनाडु के अन्य स्थानों में जेएन.1 से संक्रमण के मामले सामने आने के बावजूद मामलों में वृद्धि दर्ज नहीं हुई.
Kerala COVID 19 Cases: सिंगापुर में बढ़ रहे हैं मामले, लक्जमबर्ग में हुई थी पहचान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सूत्र ने कहा, 'भारत में जेएन.1 स्वरूप का कोई अन्य मामला सामने नहीं आया है.' कोविड-19 के उप-स्वरूप जेएन.1 की पहचान पहली बार लक्जमबर्ग में की गई थी. कई देशों फैला यह संक्रमण पिरोलो स्वरूप (BA.2.86) से संबंधित है. गौरतलब है कि सिंगापुर में तीन से नौ दिसंबर तक कोविड-19 के मामले बढ़कर 56,043 हो गए, जो पिछले सप्ताह 32,035 थे. संक्रमण के इन मामलों में अधिकतर मामले जेएन.1 वैरिएंट के हैं.
08:32 PM IST