COVID 19 Update: कोरोना के मामलों में राहत भरी खबर, एक्टिव केस की संख्या भी घटी, 24 घंटे में सात लोगों की मौत
COVID 19 Update, Cases: देश में कोविड के मामले में कमी आई है. वहीं, एक्टिव केसों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, कोविड के कारण मौत के आंकड़ा में बढ़ोत्तरी हुई है. जानिए पिछले 24 घंटे में कितने आए कोरोना के मामले.
COVID 19 Update, Cases: नए साल से पहले कोरोना महामारी एक बार फिर डरा रही है. देश में एक्टिव केस का आंकड़ा चार हजार के करीब पहुंच गया है. वहीं, एक दिन में सात लोगों की मौत हो गई है. कोविड के JN.1 सब वेरिएंट के कारण पिछले एक हफ्ते में भारत में भी कोविड इंफेक्शन की रफ्तार बढ़ी है. एक हफ्ते में ग्लोबल स्थिति में भारत 26वें नंबर से 19वें नंबर पर पहुंच चुका है. गौरतलब है कि 29 दिसंबर 2023 तक JN.1 के अबतक कुल 162 मामले आए हैं.
COVID 19 Update, Cases: देश में आए कोरोना के 743 नए मामले, सात लोगों की हुई है मौत
देश में पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 743 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. कोरोना के एक्टिव मामले 3997 हैं. पिछले 24 घंटे में सात लोगों की मौत हुई है. केरल में 3 मरीजों की मौत, कर्नाटक में 2 मरीजों की मौत, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में एक मरीज की मौत हो गई है. गौरतलब है कि एक्टिव मामलों में कमी आई है. इससे पहले शुक्रवार तक देश में एक्टिव मामलों की संख्या 4,091 दर्ज की गई थी. देश में इस साल 19 मई के बाद से एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के ये सबसे अधिक मामले थे.
COVID 19 Update, Cases: गुरुवार को आए थे 797 मामले, पांच लोगों की हुई थी मौत
गुरुवार को कोविड 19 के 797 नए मामले सामने आए थे. कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई थी. कोविड-19 से केरल में दो जबकि महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत हुई . ठंड और कोरोना वायरस के नए उपस्वरूप के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. साल 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्षों में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई.
COVID 19 Update, Cases: JN.1 के अब तक 162 मामले आए हैं सामने, सबसे ज्यादा केरल में संक्रमित
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
देश में कोरोना वायरस के सब वेरिएंट JN.1 के अबतक कुल 162 मामले आए हैं. इनमें भी केरल में सबसे अधिक 83 लोग इस उप स्वरूप से संक्रमित हैं, जबकि 34 मामलों के साथ गुजरात दूसरे स्थान पर है. गोवा में 18, कर्नाटक में आठ, महाराष्ट्र में सात, राजस्थान में पांच, तमिलनाडु में चार, तेलंगाना में दो और दिल्ली में एक मामले की पुष्टि हो चुकी है. गुरुग्राम में अब तक ऐसे कुल 12 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि दो लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
11:09 AM IST