Best Places For Summer Vacation: उत्तराखंड-हिमाचल तो हर कोई जाता है, आप इस बार इन खूबसूरत जगहों का बनाएं प्लान
कई लोग इस बीच फैमिली के साथ घूमने की प्लानिंग करते हैं. अगर आप भी ऐसा कोई प्लान बना रहे हैं, तो यहां जानिए कुछ ऐसी हॉलिडे डेस्टिनेशंस के बारे में जहां इस भीषण गर्मी के मौसम में अगर आप जाते हैं, तो आपको काफी राहत मिलेगी.
Image Freepik
Image Freepik
एक समय था जब समर वैकेशंस शुरू होते ही बच्चे अपनी नानी के घर घूमने के लिए जाया करते थे, लेकिन आज के समय में वैकेशंस में बच्चों और फैमिली के तमाम अन्य प्लांस पहले से तय होते हैं. कई लोग इस बीच फैमिली के साथ घूमने की प्लानिंग करते हैं. अगर आप भी ऐसा कोई प्लान बना रहे हैं, तो यहां जानिए कुछ ऐसी हॉलिडे डेस्टिनेशंस के बारे में जहां इस भीषण गर्मी के मौसम में अगर आप जाते हैं, तो आपको काफी राहत मिलेगी और आप फैमिली के साथ काफी फन करेंगे.
दार्जिलिंग
पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग एक ऐसी जगह है, जो आपके मूड को एकदम फ्रेश कर देगी. हरियाली और पहाड़ों के बीच में आकर आपको बहुत अच्छा लगेगा. यहां जाने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून के बीच का है. इस बीच यहां का मौसम काफी अच्छा रहता है. यहां घूमने के लिए काफी कुछ है. यहां पर बच्चों के साथ आप टॉय ट्रेन का मजा ले सकते हैं. इसके अलावा यहां चाय की चुस्कियों का मजा लेने, टाइगर हिल्स पर सूर्योदय को निहारने का आनंद ही कुछ और है.
तवांग
नेचर लवर्स के लिए अरुणाचल प्रदेश का तवांग खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट है. अगर आप शहर की भीड़भाड़ से दूर जाकर किसी शांत जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है. गर्मियों का मौसम यहां घूमने के लिए काफी अच्छा माना जाता है. यहां शानदार सीनरी जैसे नजारों का दीदार करने के अलावा गोरीचेन चोटी, सेला दर्रा, तवांग मठ, नूरनांग वाटरफॉल तमाम जगहें हैं, जो आपकी ट्रिप को खास अनुभव देंगी.
कुन्नूर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आपको हरियाली पसंद है, तो कुन्नूर चले जाइए. ये तमिनाडु का खूबसूरत हिलस्टेशन है. यहां चाय के बागानों के साथ ही कई साइट सीन्स और नीलगिरी रेलवे लाइन आप घूम सकते हैं. इसके अलावा यहां से ऊटी भी काफी नजदीक है. ऐसे में आप ऊटी भी घूम सकते हैं.
चेरापूंजी
चेरापूंजी का नाम आपने खूब सुना होगा. ये मेघालय में है और सबसे ज्यादा बारिश वाली जगह के रूप में प्रसिद्ध है. ये जगह गर्मियों के मौसम में काफी ठंडी रहती है. यहां का तापमान 15 डिग्री से 23 डिग्री तक ही रहता है. यहां के मनमोहक नजारे और वॉटरफॉल आपका दिन बना देंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:09 PM IST