नौतपा की गर्मी खेती किसानी के लिए है वरदान, किसानों को मिलते हैं ये फायदे
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, May 27, 2024 03:53 PM IST
Nautapa 2024: नौतपा 25 मई से शुरू हो गया है और यह 2 जून को खत्म होगा. नौतपा के समय लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है. नौतपा (Nautapa) की भीषण गर्मी से एक ओर जहां आम लोग परेशान हैं वहीं खेती के लिए नौतपा की प्रचंड ग्रमी वरदान साबित होती है.
1/6
खेती-किसानी के लिए वरदान
पिछले एक पखवाड़े से सूर्य अपना प्रचंड रूप दिखा रहा है, धरती आग उगल रही है इससे आम आदमी की पेशानी बढ़ गई है. लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है वहीं पशु-पक्षियों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं.लोग एसी, कूलर, पंखा लगाकर गर्मी से बचाव का प्रयास कर रहे हैं. दूसरी ओर नौतपा की गर्मी किसानों के लिए हितैषी है, क्योंकि इस दौरान किसान खेती की मिट्टी पलट कर खेत को उपज देने के लिए तैयार करते हैं.
2/6
रोगमुक्त होती है खेती की जमीन
TRENDING NOW
3/6
बढ़ती है फसलों की पैदावार
4/6
फसल चक्र को पूरा करने में अहम योगदान
5/6
खरपतवार से मुक्ति
6/6