Ayodhya Weather: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन सर्द रहेगी अयोध्या, जानिए IMD ने मौसम को लेकर क्या दिया अपडेट
Ayodhya Weather Forecast: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां अयोध्या पहुंच गई हैं. जानिए आज के दिन कैसा रहेगा अयोध्या में मौसम का हाल.
Ayodhya Weather Forecast: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान बस कुछ घंटों की दूरी पर है. प्रभु श्री राम की जन्मभूमि इस मौके पर दुल्हन की तरह सज गई है. खेल, राजनीति, उद्योग और सिनेमा जगत की दिग्गज हस्तियां इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए अयोध्या पहुंच गई है. प्राण प्रतिष्ठा की विधि 12:20 बजे शुरू होगी. वहीं, इस ऐतिहासिक दिन में अयोध्या का मौसम बेहद सर्द है. मौसम विभाग द्वारा श्री राम की जन्मभूमि को लेकर लगातार अपडेट दिया जा रहा है.
Ayodhya Weather Forecast: 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा तापमान, 1000 मीटर तक होगी विजिबिलिटी
अयोध्या और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह कोहरा छाया रहा और आज ‘शीत दिन’ की स्थिति बनी रहने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि कोहरे की वजह से सुबह नौ बजे तक दृश्यता 1,000 मीटर तक रह गयी। मौसम विभाग के अनुसार, अयोध्या में सोमवार को ‘ठंडा दिन’ रहने का अनुमान है और अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
Ayodhya Weather Forecast: IMD ने शुरू किया था अयोध्या के लिए वेब पेज
आईएमडी ने अयोध्या और आसपास के इलाकों के लिए मौसम संबंधी सूचना उपलब्ध कराने के वास्ते बृहस्पतिवार को एक समर्पित वेबपेज शुरू किया था. इसमें दुनिया की प्रमुख भाषाओं जैसे कि हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, चीनी, फ्रेंच और स्पेनिश में तापमान, वर्षा, आर्द्रता और हवा की प्रवृत्ति समेत सभी मौसम मानकों पर सूचना है. वेबपेज पर अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ और नयी दिल्ली समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के लिए मौसम संबंधी सूचना उपलब्ध है.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
आपको बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का केवल 84 सेकंड का मुहूर्त है. आज दोपहर 12 बजकर बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक विधि विधान से रामलाल की मूर्ति का मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठान किया जाएगा.
12:08 PM IST